कुछ और भी search करें

Friday, June 12, 2009

शॉर्ट सर्किट से टायर की दुकान में लगी आग फैली, 44 बच्चे जल मरे

पिछले दिनों उत्तरी मैक्सिको के एक बाल देखभाल केंद्र में आग लगने से कम से कम 44 बच्चों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की खबर है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक यह आग सोनोरा राज्य में हरमोसिलो शहर के एक केंद्र में लगी। यहां यहां बच्चों को दिन में देखभाल के लिए रखा जाता है। वॉयस ऑफ अमेरिका की खबर के अनुसार 44 बच्चों की मृत्यु हो गई तथा कई बच्चों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनमें से कई हालत गंभीर है। अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ सकती है। घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। आग लगने के कारणों में शॉर्ट सर्किट की संभावना बतायी जा रही है।

लेकिन मैक्सिको की मीडिया रिपोर्टो के अनुसार बाल देखभाल केंद्र के बगल में एक टायर की दूकान में आग लगी थी जो फैलकर इस बाल केंद्र तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इस केन्द्र में किसी तरह के फायर अलार्म या अन्य आग बुझाने के प्रबंध नहीं किए गये थे। इकलौता दरवाजा बंद था और उसकी चाबी ही नहीं मिली आग बुझाने के लिए अगि्नशमन कर्मचारियों को इमारत में छेद करने पडे। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन जल चुकी इमारत के अंदर तक जाकर छानबीन करने में घंटों लग सकते हैं।

जिस समय आग लगी, उस वक्त इस सरकारी केंद्र में कम से कम 176 बच्चो थे। बच्चों की उम्र छह महीने से लेकर पांच साल तक बताई जा रही है। स्थानीय मीडिया का कहना है कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ बच्चों को केंद्र से निकाला नहीं जा सका।



In Mexico, the death toll of children in a day care center fire rises to 44. The incident of fire took place at the ABC day care centre in Hermosillo. It is reported that another child died on Monday shortly before she was to board a flight to California for treatment.

It is being held that the fire may have been started by a short circuit in a car and tire warehouse next to the day care centre. The witnesses report that no fire alarm or sprinkler system went off and the only exit door to the day care was locked and nobody could find the key.