कुछ दिन पूर्व तक दुनिया में सबसे मजबूत मानी जाने वाली अमेरिकी अर्थव्यवस्था की दीवारें अब खोखली हो चुकी हैं। सब प्राइम संकट के कारण इन मजबूत दीवारों को बनाने वाली अमेरिकी वित्तीय संस्थानों की ईंटे भरभराकर गिर रही हैं। इनमें अब अमेरिका के छठें सबसे बड़े बैंक वाचोविया व मोर्गन स्टैनले का भी नाम शामिल होने वाला है। यह दोनों बैंक मेरिल लिंच, लेहमन ब्रदर्स व वाशिंगटन म्युचुअल की राह चल पड़े हैं।
सब प्राइम संकट के कारण हाल के कुछ दिनों के भीतर शेयरों में आई भीषण गिरावट से वाचोविया ने अपनी बिक्री के लिए खरीदार तलाशना शुरू कर दिया है। इस संबंध में उसकी अमेरिका के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान सिटी ग्रुप से प्रारंभिक दौर की बातचीत भी हुई है। सब प्राइम संकट का सबसे पहला शिकार सिटीग्रुप ही बना था। कुछ परिसंपत्तियों की बिक्री कर इसने अपनी माली हालत थोड़ी सुधार ली है।
अमेरिका के अन्य बैंक मोर्गन स्टैनले भी ऐसी ही स्थितियों से गुजर रहा है। लेहमन के ढहने से सहमे निवेशक मोर्गन से भी दूर भाग रहे हैं। इससे इसके भी दीवालिया होने की राह पर चल पड़ने का खतरा पैदा हो गया है।
Wachovia Corp. has entered into preliminary talks with a handful of possible buyers people familiar with the company told the Wall Street Journal. The company is the latest in a parade of banks to look for safety in the arms of a suitor amid concerns that the weak economy is pushing them deeper into peril. Washington Mutual Inc.'s late-Thursday failure rattled the shares of other troubled banks, and shares in Wachovia fell 27 percent on Friday as investors fretted about its massive mortgage portfolio.
Investors are growing concerned that a host of banks nationwide, both large and small, could come under fresh pressure to either raise more capital or else find someone willing to buy them.
Wachovia is talking to potential buyers including Wells Fargo & Co., Banco Santander of Spain and Citigroup, people familiar with the situation told the Wall Street Journal. Wachovia officials don't believe they need to rush into a deal, and the bank isn't feeling immediate pressure on its financial condition, people familiar with the company said.