कुछ और भी search करें
Monday, November 24, 2008
तंगहाल अमेरिका ने सरकारी चीजें नीलाम करनी शुरू की
Tuesday, November 18, 2008
ये हिन्दुस्तान नहीं है
- अमेरिका में पिछले सप्ताह बेरोजगारों की सूची में 32 हजार नए लोगों के नाम शामिल हुए हैं जो एक सप्ताह में पिछले 25 वर्षो में सर्वाधिक है। अमेरिकी श्रम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह बेरोजगारी भत्ते के लिए अप्रत्याशित रूप से 32 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। वर्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर 2001 के हमले वाले सप्ताह के बाद का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में बेरोजगारी का लाभ पाने के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 516000 पहुंच गई है।
- ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने रक्षा व्यय में बडे पैमाने पर कटौती किये जाने का आदेश जारी किया है! फाइनेंशियल टाइम्स की आज प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि वास्तविक जरूरतों को छोडकर किसी भी बडे रक्षा खर्च को मंजूरी नहीं दी जाये।
- अमरीका में दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आकर हजारों घर खाक हो चुके हैं। इस दावानाल ने गुरूवार से अब तक 20 हजार एकड वन भूमि को जलाकर खाक कर दिया है। यहां से करीब 50 हजार लोग पलायन कर गए हैं।
- ब्रिटिश टेलीकाम ने मार्च 2009 तक 10000 नौकरियों की कटौती करने की घोषणा की है। इससे कंपनी के भारतीय परिचालन में नौकरियों में कटौती होने की आशंका है। विश्व भर में बीटी के 160000 कर्मचारी हैं।
- अमरीका सिटी ग्रुप इंक ने बढते घाटे और प्रबंधन की आलोचना से निपटने के लिए दुनिया भर में अपने कुल कर्मचारियों के 10 प्रतिशत हिस्से लगभग 35 हजार लोगों को हटाने का फैसला किया है। ये छंटनी पहले हटाए गए 23 हजार कर्मचारियों के अतिरिक्त होगी। प्राप्त आंकडों के अनुसार 30 सितंबर को बैंक के दुनिया भर में तीन लाख 52 कर्मचारी थे।
- विश्व की सबसे बडी म्यूचुअल फंड कंपनी फिडेलटी इन्वेस्टमेंट ने छटनी के पहले दौर में 1300 कर्मचारियों की छुट्टी करने के बाद दूसरे दौर में 1700 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। इस प्रकार कंपनी खर्च में कटौती के लिये सात प्रतिशत कर्मचारियों की कटौती करने की योजना को पूरा करेगी।
- इटली में रेलवे और सार्वजनिक ट्रांजिट कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बहरहाल, अलइतालिया के कुछ कर्मचारियों के सोमवार अचानक हड़ताल पर चले जाने के कारण राष्ट्रीय विमान सेवा कंपनियों को अपनी दर्जनों उड़ानें रद्द करनी पड़ी।
Monday, November 10, 2008
युवराज ने किया सेना के हेलीकॉप्टर का निजी इस्तेमाल
विलियम ने 11 अप्रैल को लंदन से अपने भाई हैरी को लेकर चचेरे भाई पीटर फिलिप्स की पार्टी में जाने के लिए वायुसेना के हेलीकाप्टर का उपयोग किया था। यह भी पता चला है कि प्रिंस ने अपनी महिला मित्र केट मिडलटन के अभिभावकों के स्वामित्व वाली जमीन पर भी हेलीकाप्टर उतारा था। उन्होंने एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए भी हेलीकाप्टर का उपयोग किया। सेना की आंतरिक ई-मेल से पता चलता है कि स्टेशन कमांडर को राजकुमार की इन उड़ानों के वास्तविक उद्देश्य का पता नहीं था।
यहाँ भारत की तरह बचाव भी बचकाने ढंग से किए जाते हुए एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि इन घटनाओं का कारण एक सीमा तक भोलापन हो सकता है
मूल समाचार
Prince William has been rebuked for using a Royal Air Force (RAF) Chinook helicopter to attend a cousin's party that cost the ministry of defence a lot of money and loss of face. Details of the personal flight when the prince was undergoing helicopter training at the RAF's Odibam base in Britain came to light after a request from the anti-monarchy group Republic under the Freedom of Information Act.
William had used a 9,000-pound training flight on April 11 to pick up his brother, Prince Harry, in London and fly to the Isle of Wight to attend the party for his cousin Peter Philips. It emerged in the following days that he had also practised landings in a field owned by the parents of his girlfriend, Kate Middleton, and used a helicopter flight to get to a wedding in Northumberland.
A defence spokesperson said: "In retrospect, there was a degree of naivety involved in the planning of these sorties
Read more
Sunday, November 9, 2008
दो और अमेरिकी बैंक डूबे
फ्रेंकलिन बैंक एसएसबी का समस्त कारोबार टेक्सास का प्रास्पेरिटी बैंक आफ एलकंपो खरीदेगा। फ्रेंकलिन के अलावा लास एंजिलिस के सिक्योरिटी पैसेफिक बैंक को भी बंद कर दिया गया है। सिक्योरिटी पैसेफिक की परिसंपत्तियों का यहीं का पैसेफिक वेस्टर्न बैंक अधिग्रहण कर लेगा।
मूल समाचार
The Federal Deposit Insurance Corp. and state regulators seized Los Angeles-based Security Pacific Bank late Friday -- one of two banks to fail that day and the 19th to fail so far this year.
Pacific Western Bank, also based in Los Angeles, will assume all of the deposits of Security Pacific, the FDIC said in a statement.
Also on Friday, Houston-based Franklin Bank SSB was closed by regulators.
Read more
Friday, November 7, 2008
वहाँ भी सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी
ऐसा नहीं है कि नौकरियों पर खतरा भारत में ही है। वैश्विक वित्तीय संकट के चलते न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने 4,000 कर्मचारियों की छुट्टी करने का निर्णय लिया है। ब्लूमबर्ग ने न्यूयार्क के सिटी हॉल के 3,000 कर्मचारियों की छंटनी करने और 1,000 पुलिस अधिकारियों के साथ अनुबंध तोड़ने का निर्णय लिया है। ब्लूमबर्ग आयकर में 7.5 या 15 प्रतिशत वृध्दि करने की भी योजना बना रहे हैं।
Hard economic realities are hitting New York City, with Mayor Michael Bloomberg deciding on Thursday to cut City Hall's workforce by 3,000 and end contracts of 1,000 police officers, news reports said.
Bloomberg also plans to raise income tax for residents by either 7.5 percent or 15 percent, depending on their incomes.
News reports said the job cuts will be just the beginning of a slew of other measures to deal with a budget shortage and severe drop in the city's revenues from sales tax, caused by the economic downturn and the Wall Street slump.
Wednesday, November 5, 2008
वहाँ भी, जीत की खुशी में काटे जायेंगे मुर्गे, बकरियाँ और बैल!
Tuesday, November 4, 2008
अब आए आधुनिक नारी के सतीत्व की रक्षा के लिए GPS enabled undergarments
इसे फिलहाल पश्चिमी बाज़ारों में पेश किया गया है, जहाँ से विरोध के स्वर भी उठना शुरू हो गए हैं।
आप भी यह ख़बर पढ़िये।
Feminists around the world have reacted with horror to a new line of lingerie that comes equipped with a GPS tracking system.
The 'find me if you can' range of underwear has been described as a modern-day, high-tech chastity belt.
'It is outrageous to think that men can buy this, programme it and give it to their partners and then monitor them,' said Claudia Burghart, leader of a Berlin feminist group.
'It is nothing more than a chastity belt for insecure men.'