अमेरिका में इस वर्ष गर्मी के मौसम में खटमलों ने आतंक मचा रखा है। इसकी वजह से नाइकी और ब्लूमिंगडेल्स को अपने स्टोर तक बंद करने पड़े। आलम यह है कि पॉश वाल्दोर्फ एस्टोरिया होटल में खटमलों से मेहमानों की भी नाक में दम हो गया है। होटल के प्रबंधन ने हालांकि मेहमानों के कमरे में खटमल होने से इंकार किया है।
फ्लोरिडा की एक महिला ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि खटमलों ने उन्हें इतनी बुरी तरह काटा कि उन्हें 330 अमेरिकी डॉलर वाले कमरे से 700 अमेरिकी डॉलर वाले लक्जरी कमरे में भेजा गया। महिला ने कहा कि खटमलों के हमले से उन्हें चकत्ते हो गए और उन्हें एक हफ्ते तक दवाइयां खानी पड़ी।
विक्टोरियाज सीक्रेट्स और एबेरकोम्बी एंड फिच की इमारतों सहित शहर के घरों, अपार्टमेंट और कार्यालयों में खटमलों की मौजूदगी है। सर्वेक्षणों के मुताबिक, अमेरिका के कई शहरों में खटमलों की संख्या इन दिनों काफी बढ़ गर्इ है लेकिन न्यूयॉर्क खटमलों से सबसे ज्यादा परेशान है।
एंपायर स्टेट बिल्डिंग के बेसमेंट में भी ये खटमल घुस गए हैं।
खबर पढ़िए यहाँ पर