कुछ और भी search करें

Monday, July 28, 2008

अमेरिका में 2 और बैंक बिक गए

अमेरिकी रेगुलेटर ने 2 बैंकों को खराब वित्तीय हालत की वजह से बेच दिया है । इन बैंकों को म्यूचुअल ऑफ ओमाहा बैंक को बेच दिया गया है। अमेरिका में इस साल अब तक 7 बैंक बिक चुके हैं। घर कर्ज के वापस न आने, मकानों की कीमत गिरने और नकदी की कमी की वजह से अमेरिका के बैंक बुरे हाल में हैं और ऐसा माना जा रहा है कि कई और बैंकों की स्थिति खराब है और वो भी डूब सकते हैं।

हालांकि, जिन बैंकों को शुक्रवार को बेचा गया वे छोटे बैंक हैं। फर्स्ट नैशनल बैंक और फर्स्ट हेरिटेज बैंक की इनकी कुल मिलाकर 28 ब्रांच हैं। फर्स्ट नैशनल की कुल संपत्ति 3.4 अरब डॉलर है जबकि उसके पास जमा रकम 3 अरब डॉलर है। जबकि फर्स्ट हेरिटेज की संपत्ति और जमा रकम इससे भी कम है। अमेरिकी रेगुलेटर की नजर इस समय देश के कई और बैंकों पर है।

मूल समाचार

The 28 branches of 1st National Bank of Nevada and First Heritage Bank, operating in Nevada, Arizona and California, were closed Friday by federal regulators. ... the banks, owned by Scottsdale, Ariz.-based First National Bank Holding Co., were scheduled to reopen on Monday as Mutual of Omaha Bank branches, the Federal Deposit Insurance Corp. said.

As of June 30, the closed banks had total assets of $3.6 billion. That's down from $4.1 billion six months earlier. Most of the assets are in 1st National while First Heritage accounts for $254 million.

Read more

Sunday, July 27, 2008

19 करोड़ गरीब हैं, 7 करोड़ बहुत गरीब: डेढ़ करोड़ और गरीब होने को तैयार

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि दुनिया भर में जारी आर्थिक संकट के झटके से अकेले उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा लोग गरीबी के रसातल में चले जाएंगे। UN Economic Commission for Latin America and the Caribbean (ECLAC) की कार्यकारी सचिव एलिसिया बारसेना ने कहा कि इस क्षेत्र में अब भी 19 करोड़ गरीब लोग हैं जिनमें से सात करोड़ बहुत ही गरीब हैं। बारसेना ने आगाह किया कि 2007 के मध्य से शुरू हुई वैश्विक आर्थिक मंदी के चलते एक करोड़ 60 लाख लोग अत्यंत गरीबी में जाने के लिए बाध्य हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एक करोड़ 60 लाख लोगों को अत्यंत गरीबी की तरफ ढकेलने वाली इस प्रक्रिया के लिए मुख्य रूप से आय में आई गिरावट, निर्यात वृद्धि की रफ्तार में आ रही सुस्ती और विनिर्माण निर्यात के निम्न मूल्य जिम्मेदार हैं।

अमेरिका में गरीबी का मानचित्र

Top United Nations experts on Latin America and the Caribbean have warned that global economic shocks could throw some 16 million people of the Americas into extreme poverty, threatening important gains toward achieving the Millennium Development Goals (MDGs) in the region.

Read more

Map of Poverty in USA


पेमंट और बोनस पर खतरा

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में धीमी रफ्तार की वजह से Wall Street पर पेमंट और बोनस में गिरावट के संकेत हैं। न्यू यॉर्क टाइम्स ने खबर दी है कि, यहां बड़ी कंपनियां, तनख्वाह औरबोनस लाभ में इस साल 18 अरब डॉलर की कटौती कर सकती हैं। विश्लेषकों का कहना है कि पेमंट और बेनिफिट्स में 18 अरब डॉलर से ज़्यादा की कटौती साल भर के लिए है। पेरोल में भी कटौती जारी है। लेकिन इसका पूरा असर साल के अंत तक ही पता चलेगा, कंपनियां कर्मचारियों के बोनस में 10 अरब डॉलर या उससे ज़्यादा की कमी करेंगी। बोनस में यह कमी 2001 के बाद से सबसे ज़्यादा होगी।

पेमंट में कमी का असर स्थानीय और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। पेमंट में कटौती का मतलब कर योग्य आय में 10 अरब डॉलर की कमी। इस कटौती की वजह से अपार्टमंट, फर्नीचर, कार, कपड़ों और सेवाओं में कई अरब डॉलर कम खर्च होंगे। गौरतलब है कि कई बैंकरों और ट्रेडर्स के लिए बोनस उनकी आय का तीन-चौथाई तक होता है। लेकिन वॉल स्ट्रीट की लाइफस्टाइल में गिरावट का दौर शुरू हो चुका है।

न्यू यॉर्क की सातवीं सबसे बड़ी फाइनैंशल कंपनी बर्न स्टर्न्स मार्च में लगभग असफल हो गई थी, जब उसे जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी ने खरीद लिया था। यह साफ हो चुका है कि जिन कर्मचारियों की नौकरियां इस दौरान बच गई हैं, इस साल उनकी आमदनी पिछले साल की तुलना में कम रहेगी। सात बड़ी फाइनैंशल कंपनियों में से छह का कंपनसेशन साल की पहली छमाही में 9।5 अरब डॉलर तक कम हो गया हैं। इन कंपनियों में जेपी मॉर्गन, गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टैनली, मेरिल लिंच और लीमैन ब्रदर्स शामिल हैं।

Monday, July 21, 2008

हमारी महंगाई भी कोई महंगाई है लल्लू?

बढ़ती महंगाई से निजात पाने के लिए जिंबाब्वे का केंद्रीय बैंक सोमवार को १०० अरब डालर का नोट जारी करने जा रहा है। वर्तमान में यहां ५० अरब डॉलर का सबसे बड़ा नोट प्रचलन में है। जिंबाब्बे की मुद्रा भी डॉलर है। सरकारी तौर पर यहां के ३० हजार डॉलर एक अमेरिकी डॉलर के बराबर होते हैं। वैसे एक अमेरिकी डालर लेने के लिए यहां के निवासियों को अपने ८० करोड़ डॉलर खर्च करने पड़ते हैं।

कभी समृद्ध अर्थंव्यवस्थाऒं में गिने जाने वाला अफ्रीकी देश जिंबाब्वे की हालत बीते कुछ सालों से बेहद खराब है। इसके चलते यहां मांस, मक्का, ईधन और अन्य आवश्यक वस्तुऒं की भारी किल्लत है। मुद्रास्फीति की दर यहां २२ लाख फीसदी के ऊपर पहुंच चुकी है। जिंबाब्वे की सेंट्रल बैंक के गवर्नर गिडेन गोनो ने बताया कि इसको देखते हुए १०० अरब डालर का नोट जारी किया जा रहा है। इस नोट के जारी होने से यहां के निवासियों को साधारण खरीदारी के लिए नोटों की गडि्डयां ले जाने के झंझट से निजात मिलेगी। सही मायनों में आसमान पर पहुंची महंगाई के कारण जिंबाब्वे के निवासियों को साधारण टैक्सी के किराए के रूप में भी लाखों डालर का भुगतान करना पड़ता है। इसके लिए वह बैग में नोटों की गडि्डयां भरकर ले जाते हैं।

गोनो ने बताया कि वह बैंकों से रकम निकासी की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। फिलहाल इसके लिए १०० अरब डालर की सीमा निर्धारित है। इसके जरिए केवल एक शहर के भीतर बस से दो बार यात्रा की जा सकती है अथवा दो पाव रोटी खरीदी जा सकती हैं। इतनी बड़ी रकम जेब में डालकर बाजारों में घूमने के बदले में जरूरी नहीं कि पाव रोटी मिल ही जाए। खाने-पीने के सामान ढूंढने में काफी वक्त जाया करने वाले जिंबाब्वेवासी धन की निकासी के लिए बैंकों के बाहर भी घंटों कतारबद्ध देखे जा सकते हैं।

इस पोस्ट के लिखे जाते समय १०० अरब जिम्बाब्वे डॉलर की कीमत भारतीय रूपयों में 228.79 रूपये थी।
इस सम्बन्ध में जिम्बाब्वे रिज़र्व बैंक गवर्नर का घोषणापत्र देखिये।

Saturday, July 19, 2008

सैन्य जानकारियों से भरे 700 लैपटॉप चोरी

ब्रिटेन में अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि सैकड़ों लैपटॉप में रखी गई गोपनीय जानकारियां लापता हैं। इसके अलावा अनेक मेमोरी स्टिक भी चोरी हो गई या वे लापता हैं। `डेली टेलीग्राफ' की खबर के अनुसार ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि पिछले चार वर्षों के दौरान उसके 700 से अधिक लैपटाप लापता हुए हैं या चुरा लिए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि 22 मेमोरी स्टिक या तो चुरा लिए गए अथवा लापता हो गए।

ब्रिटिश सांसद सारा टीथर ने कहा कि ऐसा लगता है कि संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के मामले में इस सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता। यह जानकारी बेहद डराने वाली है कि रक्षा मंत्रालय की गोपनीय जानकारियों को चुराया जा सकता है या वे खो सकती हैं। ब्रिटिश दैनिक ने कहा कि इस साल की शुरूआत में रक्षा मंत्रालय की सुरक्षा प्रणालियों की एक स्वतंत्र समीक्षा में चेतावनी दी गई थी कि युवा अधिकारियों की पीढ़ी ने शीत युद्ध से मिले सबक नहीं सीखे हैं और वे संवेदनशील आंकड़ों के मामले में लापरवाह हैं। रक्षा मंत्रालय ने संसद को सूचित किया है कि 2004 के बाद से विभाग की 131 मेमोरी स्टिक या तो चोरी छिपे ले जाई गई हैं या वे लापता हैं। इस साल गायब हुए ऐसे 26 छोटे उपकरणों में से तीन में ऐसी सूचनाएं थी जिन्हें गोपनीय करार दिया गया था। इसके अलावा 19 अन्य में प्रतिबंधित आंकड़े थे।

कन्जर्वेटिव पार्टी के छाया रक्षा मंत्री लियाम फाक्स ने कहा कि गोपनीय सूचनाऒं की सुरक्षा में अक्षमता का यह एक और उदाहरण है। जिस तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा में ढिलाई बरती जा रही है उसे माफ नहीं किया जा सकता।

Tuesday, July 15, 2008

बंद हुए बैंक के बाहर, पैसा निकालने हैरान-परेशान लोगों की लाइन लगी

सैकड़ों चिंतित ग्राहकों की कतारें, नियामकों द्वारा बंद किए गए बैंक की शाखायों के बाहर देखी गयीं ... अपने जीवन की दो तिहाई बचत, 171000 डॉलर, खो देने वाले हैरान सेवानिवृत्त शिक्षक चार्ल्स ने कहा ... 'मैं नहीं सोचता था कि कुछ ऐसा भी होगा होगा ...' परेशान ग्लेनडेल निवासी रॉबर्ट क्लार्क ने कहा 'मेरे इस बैंक में 360000 डॉलर थे ... मुझे इस बैंक द्वारा गुमराह किया गया ...'

IndyMac अमेरिका की पाँचवीं बैंकिंग कंपनी है जिसका विफल होना, इस साल का सबसे बड़ा और 1980 के दशक के बाद से बचत और ऋण संकट है .
...

मूल समाचार

Nervous customers of IndyMac Bank today lined up at branches in Pasadena and elsewhere, anxious to withdraw their money from the failed institution that was seized by federal regulators late last week.

Read more

Sunday, July 13, 2008

बिजली गिरने से 5 युवा म्रृत, पिछले साल 45 थे

एक सप्ताह से भी कम समय में 5 युवा, आकाशीय बिजली गिरने से मारे गए हैं ... अमेरिका में पिछले साल 45 मौतें हुयी थीं और इस साल अब तक 16 जानें जा चुकी हैं ...

गूगल पर और भी ...

Five young lives have been ended by lightning in less than a week, a deadly reminder of one of summer's leading hazards.

The United States rang up 45 lightning deaths last year and there have been 16 so far this year.

But why so many young people in a few days? "I don't have an answer for that," Jensenius said, "It's all very sad."

Read more from Google

सबसे बड़ी दूसरी बैंक विफलता



32 अरब डॉलर की संपत्ति वाले
इस IndyMac बैंक की 33 शाखाओं में सप्ताहांत में ताला लटक जायेगा ... ग्राहक स्तब्ध और परेशान हैं ... एक महिला गिड़गिडा़ रही है "मुझे बस थोड़े से पैसे निकालने दो ..." बैंक को बचाने के लिए सरकार आगे आयी .... मदद का भरोसा ...

अमेरिका में एक बैंक बंद हो गया, यह अमेरिकी इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा बैंक है जो असफल हुया।
मूल समाचार पढ़िए या फिर गूगल ही सही ...

The federal government took control of Pasadena-based IndyMac Bank on Friday in what regulators called the second-largest bank failure in U.S. history.

Citing a massive run on deposits, regulators shut its main branch three hours early, leaving customers stunned and upset. One woman leaned on the locked doors, pleading with an employee inside: "Please, please, I want to take out a portion." All she could do was read a two-page notice taped to the door.

Federal authorities estimated that the takeover of IndyMac, which had $32 billion in assets, would cost the FDIC $4 billion to $8 billion. Regulators said deposits of up to $100,000 were safe and insured by the FDIC. The agency's insurance fund has assets of about $52 billion.

Read more or see Google ....

Saturday, July 12, 2008

नैतिकता के कथित ठेकेदार यहाँ भी!?

अमेरिकी प्रांत मिशिगन के फ्लिंट कस्बे में आजकल लोग सोच-समझकर पैंट पहन रहे हैं, उन्हें डर है कि कहीं कमर दिखाऊ पैंट पहनने के चक्कर में हवालात की हवा न खानी पड़े। दरअसल शहर के नए पुलिस प्रमुख ने उन लो वेस्ट ट्राउजर्स को पहनने पर रोक लगा दी है जिसे पहनने के बाद कमर का निचला हिस्सा आंशिक रूप से नग्न रहता है।

पुलिस प्रमुख डेविड आर डिक ने बताया कि उनके अधिकारियों ने कुछ ऐसे लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिन्होंने कमर से नीचे ट्राउजर्स पहनी थीं। डिक का कहना है कि इस तरह की पैंट अश्लील दिखावे की श्रेणी में आती है। कुछ फ्लिंट निवासी पुलिस प्रमुख का समर्थन कर रहे हैं। फैशन के नाम पर कुछ ज्यादा ही ग्लैमर हो रहा है। यह देखने में बहुत बुरा लगता है। वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह एक फैशन है कोई क्राइम नहीं। लोगों का कहना है कि यह आज-कल का फैशन है और ऐसी पैंटें चलन में हैं।

मूल समाचार, वीडियो देखिये

The new police chief in Flint, Mich., has a new policy on low-riding pants -- those that ride low enough to expose the rear end can lead to arrest.

Interim Police Chief David Dicks said that he has been getting a lot of complaints from Flint citizens sick of looking at buttocks, Newhouse News Service reported.

"This immoral self-expression goes beyond free speech," Dicks said. "It rises to the crime of indecent exposure/disorderly persons."

See more

See Video

Sunday, July 6, 2008

२००० वर्ग किलोमीटर से अधिक की जमीन झुलसी, दो सप्ताह से लगी आग में













पिछले
दो सप्ताहों से
कैलीफोर्निया में लगी आग, अब तक २००० वर्ग किलोमीटर से अधिक भूमि को प्रभावित कर चुकी है और कम से कम 69 घरों को नष्ट हो चुके हैं। एक अग्नि समान कर्मचारी की दिल के दौरे की मृत्यु हो गई जब वह आग रोकने के लिए नालियां खोद रहा था।

शनिवार को दिए गए आदेशों के तहत अनिवार्य रूप से 2600 से अधिक घरों को खाली कराने और 1400 अन्य निवासियों को चेतावनी दी जा रही है की वे एकाएक आग के कारण पलायन करने को तैयार रहें।

समाचार और भी ...
आग का एक वीडियो (:४० मिनट) Video of flames (2:40 Minutes)


Fires have burned more than 800 square miles of land and destroyed at least 69 homes throughout California in the past two weeks. One firefighter died of a heart attack while digging fire lines.

Over 2,600 homes were under mandatory evacuation orders Saturday and residents of 1,400 others were warned to be ready to flee if the flames gathered speed.

Read more ...

Thursday, July 3, 2008

पेट्रोल के लिए शारीरिक संबंध बनाए!

एंजेला एवेर्सोले, 34 वर्ष, को पिछले सप्ताहांत, एक पुलिस छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया था। जिसमें उसे कथित रूप से आपात्तिजनक स्थिति में केनेथ नोवाक के साथ पाया गया। अदालत के दस्तावेज बताते हैं कि , एवेर्सोले ने अपनी ' सेवाओं' के भुगतान हेतु, नोवाक से १०० डॉलर (लगभग ४५०० भारतीय रूपये) का पेट्रो कार्ड लिया।

एक स्थानीय वकील ने कहा कि किसी को पेट्रोल के बदले अपना शरीर बेचते देखना दुखद है ... इस मामले में पेट्रो कार्ड के मूल्य में लगभग ९५ लीटर पेट्रोल आता है ।

मूल समाचार यहाँ मौजूद है

Angela Eversole, 34, was nabbed last weekend during a police stakeout at a Days Inn, where she allegedly trysted with customer Kenneth Nowak. According to court records, Nowak admitted paying for Eversole's services, in part, with a $100 Speedway gas card.

A local prosecutor noted that it was sad to see someone selling their body for gas, in this case about 25 gallons worth.

Original News is here

Wednesday, July 2, 2008

अस्पताल में फर्श पर तड़प-तड़प कर महिला मरती रही, लोग तमाशा देखते रहे

एक चौंकाने वाला वीडियो से पता चलता है एक महिला, किंग्स काऊंटी अस्पताल में, मानसिक रोगियों के वार्ड के फर्श पर एडियाँ रगड़ते हुए मर रही है है , जबकि सुरक्षा गार्ड सहित उसके आसपास के लोगों ने उसकी कोई मदद नहीं की!

इसे भी बुरी बात यह है की अस्पताल के कर्मचारियों ने इससे बचने के किए रिकोर्ड में हेरा-फेरी की!!

मूल ख़बर तथा वीडियो यहाँ देखें.

A shocking video shows a woman dying on the floor in the psych ward at Kings County Hospital, while people around her, including a security guard, did nothing to help.

Worse still, the surveillance tape suggests hospital staff may have falsified medical charts to cover the utter lack of treatment provided Esmin Green before she died.

See original News and Video here.