कुछ और भी search करें

Sunday, August 31, 2008

वहाँ भी, तूफ़ान ने किया तबाह

बेशक हमारे देश में बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुया हो, लेकिन यह स्थिति तो पूरे विश्व में है। समुद्री तूफ़ान गुस्ताव के अमरीकी शहर न्यू ओरलिंस पहुँचने की आशंका को देखते हुए वहाँ के लोग बड़ी संख्या में इलाक़ा छोड़ कर जा रहे हैं। न्यू ओरलिंस के मेयर रे नेगिन ने लोगों को शहर खाली करने का आदेश दिया है। उन्होंने इसी सदी का तूफ़ान बताया है। गुस्ताव ने कैरिबियाई द्वीपों में ज़बरदस्त तबाही मचाई है। स्तर-4 का ये तूफ़ान कैरिबियाई क्षेत्र में अब तक 80 लोगों की जान ले चुका है। क्यूबा में इसके असर के कारण लगभग ढाई सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चल रही हैं।

गुस्ताव के रास्ते में पड़ने वाले इलाक़ों से लगभग ढाई लाख लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों में पहुँचाया गया है। ये तूफ़ान जहाँ-जहाँ से गुज़र रहा है वहाँ तेज़ हवाओं के साथ बड़ी मात्रा में पानी भर रहा है। गुस्ताव के साथ आई भारी बारिश के कारण पिनार-डेल-रियो प्रांत के तटीय इलाक़ों में बाढ़ आ गई है। साथ ही लगे हवाना प्रांत में भी कुछ इलाक़ों में पानी भर गया है।

तीन साल पहले कैटरिना तूफ़ान ने न्यू ऑरलियन्स को तबाह कर दिया था। कैटरीना तूफ़ान ने 2005 में 1800 लोगों की जान ले ली थी और अरबों डॉलर का नुकसान किया था।

Saturday, August 23, 2008

सीवरेज का पानी बाढ़ के साथ सडकों पर

उष्णकटिबंधीय तूफान 'फे' के चलते फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों में सीवरेज (मानव-मल अपशिष्ट) की 'नदियाँ' बहने की चेतावनी दी गयी है।

Merritt द्वीप में सड़कों पर सेप्टिक टैंकों के उफनने से गंदगी बह रही है ...

अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने को कहा है की बच्चे सीवरेज वाले बाढ़ के पानी में ना जाएँ ...

मूल समाचार

Flood victims of Tropical Storm Fay were warned about rivers of raw sewage possibly flowing through some Florida neighborhoods.

Septic tanks flowed over in a subdivision in Merritt Island and leaked into streets near the Colony Park subdivision.

Officials warned that within the sewage water is harmful bacteria and viruses that pose threats. "Please make sure children (stay out) because there could be downed powered lines (and) there is sewage."

Read more

Monday, August 18, 2008

बाँध फूटा, हजारों विस्थापित

रविवार के बाद शुरू भारी वर्षा के बाद, ग्रैंड कैन्यन के पास एक बांध के फूट जाने के कारण सैकड़ों निवासियों को हेलिकॉप्टर द्वारा निकाला गया है ...

मूल समाचार

An earthen dam broke near the Grand Canyon early Sunday after heavy rains that forced officials to pluck hundreds of residents and campers from the gorge by helicopter. No injuries were immediately reported...

A flash flood warning was in effect for the area until the early evening. The area got 3 to 6 inches of ran Friday...

Read more

Sunday, August 17, 2008

शिक्षक, बंदूक रख कर शिष्यों को ज्ञान देंगे ,

शायद ही किसी ने सोचा हो कि गुरु को ईश्वर का दर्जा देने वाले सामाजिक मूल्यों में इस कदर गिरावट आएगी कि शिक्षकों को बंदूक साथ रखकर शिष्यों को पढ़ाना पड़ेगा। लेकिन यह सच है और इस कड़वी सच्चाई की शुरुआत उस अमेरिकी समाज में देखने को मिलेगी, जो सारी दुनिया को पश्चिम की आधुनिक और व्यस्थित जीवन शैली सिखाने का दावा ताल ढोक कर करता है।

एरिका में टैक्सास के डिस्ट्रिक्ट स्कूल के शिक्षकों को छात्रों से सुरक्षित रहने के लिए बंदूक रखने की अनुमति दे दी गई है। यहां के हेराल्ड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट के अधीक्षक डेविड थ्वेट ने बताया कि स्कूल के शिक्षक कक्षा में बंदूक रखकर छात्रों को पढ़ा सकेंगे। थ्वेट ने बताया कि स्कूल के बोर्ड ने आमराय से इस योजना को अमलीजामा पहनाने की मंजूरी दे दी है, साथ ही अभिभावकों ने भी इस पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई है।

थ्वेट ने कहा कि आखिरकार यह सुरक्षा का मामला है और इस पर कोई कोताही नहीं बरती जा सकती। बकौल थ्वेट शायद यह दुनिया का पहला स्कूल होगा, जिसमें शिक्षक बंदूक के साए में शिष्यों को ज्ञान का पाठ पढ़ाएंगे। गौरतलब है कि अमेरिका में हाल ही में छात्रों द्वारा शिक्षण संस्थानों में गोली बारी किए जाने की वारदातों के बाद पिछले कुछ समय से शिक्षकों और छात्रों को लाइसेंस शुदा हथियार अपने साथ रखने की अनुमति दिए जाने की मांग उठ रही थी।

मूल समाचार

Teachers in one part of the US state of Texas are to be allowed to carry concealed firearms when the new school term opens this month ...Teachers would have to undertake crisis management training first ... The announcement has prompted furious debate about the pros and cons of guns in the classroom, particularly in the wake of several school shootings in recent years ..

Read more

Saturday, August 16, 2008

गरमी से ट्रांसफ़ॉर्मर ख़राब, अमेरिकी शहर में अँधेरा

सीएटल शहर में गरमी का प्रकोप बढ़ जाने से ट्रांसफ़ॉर्मर ख़राब हो रहे हैं और नागरिकों से बिज़ली का कम-से-कम उपयोग करने की अपील की जा रही है। ... ट्रांसफ़ॉर्मरों को ख़राब होने से बचाने के लिए बिजली आपूर्ति में कटौती की जा रही है। ... अफसरों को चिंता सता रही है कि मांग बढ़ने पर आपूर्ति बंद करनी न पड़े। ...

मूल समाचार

Seattle City Light has repaired two banks of transformers that failed during Friday afternoon's heat wave, but is still asking customers in the downtown core to cut power usage until 5 p.m. while the transformers cool down.


officials were worried they won't have enough power to go around and there could be a massive blackout.

Read more

Friday, August 15, 2008

महंगाई ने 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, अमेरिका में

खाद्य पदार्थ, ऊर्जा आदि की कीमतें बढ़ जाने के कारण, महंगाई ने अमेरिका में पिछले १७ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। थोक मूल्य सूचकांक 0.8 प्रतिशत बढ़ गया है।

मूल समाचार

US inflation has soared to a 17-year-high annual rate in July, led by prices rises in food, energy, airline fares and apparel।

The consumer price index rose 0।8 per cent in July, the Labour Department said. That came on the heels of June's 1.1 per cent rise, which was the second largest since June 1982.


Read more