कुछ और भी search करें

Friday, November 7, 2008

वहाँ भी सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी

ऐसा नहीं है कि नौकरियों पर खतरा भारत में ही है। वैश्विक वित्तीय संकट के चलते न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने 4,000 कर्मचारियों की छुट्टी करने का निर्णय लिया है। ब्लूमबर्ग ने  न्यूयार्क के सिटी हॉल के 3,000 कर्मचारियों की छंटनी करने और 1,000 पुलिस अधिकारियों के साथ अनुबंध तोड़ने का निर्णय लिया है। ब्लूमबर्ग आयकर में 7.5 या 15 प्रतिशत वृध्दि करने की भी योजना बना रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ब्लूमबर्ग ने कहा, ''मौजूदा स्थिति में हमें खर्चों में कटौती और राजस्व में वृध्दि करना है।'' हालांकि उनके के इन फैसलों पर न्यूयार्क परिषद के कई सदस्य सहमत नहीं हैं।

मूल समाचार

Hard economic realities are hitting New York City, with Mayor Michael Bloomberg deciding on Thursday to cut City Hall's workforce by 3,000 and end contracts of 1,000 police officers, news reports said.

Bloomberg also plans to raise income tax for residents by either 7.5 percent or 15 percent, depending on their incomes.

News reports said the job cuts will be just the beginning of a slew of other measures to deal with a budget shortage and severe drop in the city's revenues from sales tax, caused by the economic downturn and the Wall Street slump.

Read more

No comments: