लुइजियाना और मिसिसिपी में गुस्ताव तूफान के कारण समुद्र तट के पास तेल का उत्पादन बंद हो गया, छतें उड़ गईं और न्यू ऑर्लियन्स के लोअर नाइन्थ वार्ड जिले में कई फुट पानी भर गया । पर अधिकारियों ने कहा है कि तूफान से उतना अधिक नुकसान नहीं हुआ, जितनी उनको आशंका थी । इसके बावजूद तूफान से हुआ नुकसान अरबों डॉलर का हो सकता है ।
मिसिसिपी में सड़कों पर पानी भरने के कारण कुछ तटीय इलाकों में पहुंचना मुश्किल हो गया है । अधिकारियों ने तूफान में फंसे कई लोगों को बचा लिया है । तूफान प्रभावित बहुत से क्षेत्रों में कर्फ्यू अब भी जारी है और बचावकर्ताओं को फिलहाल वहां से दूर रहने की सलाह दी गई है ।
कुछ और भी search करें
Thursday, September 4, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment