सब प्राइम संकट का ताजा शिकार बने वाशिंगटन म्युचुअल ने दीवालिया होने के लिए आवेदन किया है। दो दिन पहले अपना बैंकिंग कारोबार वित्तीय सेवा कंपनी जेपी मोर्गन चेज के हाथों बेचने के बाद अमेरिका के 119 वर्ष पुराने इस बैंक ने यह कदम उठाया है। कुछ ही दिन पहले अमेरिका के चौथे सबसे बड़े बैंक लेहमन ब्रदर्स होल्डिंग इंक ने भी दीवालिया होने का आवेदन किया था। यह दोनों बैंक बीते 13 माह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को अपनी गिरफ्त में जकड़े सब प्राइम संकट का शिकार बने हैं।
इस संकट के चलते बैंक को करीब 19 अरब डालर का नुकसान होने की आशंका है। 300 अरब डालर से ज्यादा की परिसंपत्तियों वाले वाशिंगटन म्युचुअल के धराशायी होने को अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी बैंकिंग विफलता के रूप में देखा जा रहा है।
मेरिल लिंच, मोर्गन स्टैनले, गोल्डमैन सैक्श जैसे प्रमुख अमेरिकी बैंक व दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एआईजी भी सब प्राइम संकट के कारण बर्बाद हो चुके हैं।
As the debate over a $700 billion bank bailout rages on in Washington, one of the nation's largest banks -- Washington Mutual Inc. -- has collapsed under the weight of its enormous bad bets on the mortgage market.
WaMu is JPMorgan Chase's second acquisition this year of a major financial institution hobbled by losing bets on mortgages. In March, JPMorgan bought the investment bank Bear Stearns Cos. for about $1.4 billion, plus another $900 million in stock ahead of the deal to secure it. The downfall of WaMu has been widely anticipated for some time because of the company's heavy mortgage-related losses. As investors grew nervous about the bank's health, its stock price plummeted 95 percent from a 52-week high of $36.47 to its close of $1.69 Thursday. On Wednesday, it suffered a ratings downgrade by Standard & Poor's that put it in danger of collapse.
No comments:
Post a Comment