कुछ और भी search करें

Monday, July 28, 2008

अमेरिका में 2 और बैंक बिक गए

अमेरिकी रेगुलेटर ने 2 बैंकों को खराब वित्तीय हालत की वजह से बेच दिया है । इन बैंकों को म्यूचुअल ऑफ ओमाहा बैंक को बेच दिया गया है। अमेरिका में इस साल अब तक 7 बैंक बिक चुके हैं। घर कर्ज के वापस न आने, मकानों की कीमत गिरने और नकदी की कमी की वजह से अमेरिका के बैंक बुरे हाल में हैं और ऐसा माना जा रहा है कि कई और बैंकों की स्थिति खराब है और वो भी डूब सकते हैं।

हालांकि, जिन बैंकों को शुक्रवार को बेचा गया वे छोटे बैंक हैं। फर्स्ट नैशनल बैंक और फर्स्ट हेरिटेज बैंक की इनकी कुल मिलाकर 28 ब्रांच हैं। फर्स्ट नैशनल की कुल संपत्ति 3.4 अरब डॉलर है जबकि उसके पास जमा रकम 3 अरब डॉलर है। जबकि फर्स्ट हेरिटेज की संपत्ति और जमा रकम इससे भी कम है। अमेरिकी रेगुलेटर की नजर इस समय देश के कई और बैंकों पर है।

मूल समाचार

The 28 branches of 1st National Bank of Nevada and First Heritage Bank, operating in Nevada, Arizona and California, were closed Friday by federal regulators. ... the banks, owned by Scottsdale, Ariz.-based First National Bank Holding Co., were scheduled to reopen on Monday as Mutual of Omaha Bank branches, the Federal Deposit Insurance Corp. said.

As of June 30, the closed banks had total assets of $3.6 billion. That's down from $4.1 billion six months earlier. Most of the assets are in 1st National while First Heritage accounts for $254 million.

Read more

No comments: