अमेरिकी आर्थिक मंदी का खमियाजा वॉल स्ट्रीट के एक ब्रोकर को भी भुगतना पड़ा। न्यू यॉर्क के नास्डेक स्टॉक एक्सचेंज में ब्रोकर रहे रिस्तो मिशकोव अब बुल्गारिया जाकर संत बन गए हैं। वह अब राजधानी सोफिया के पास स्थित आश्रम में सुबह जल्दी उठकर भैंसें चराते हैं।
डिजाइनर सूट और जूतों की जगह अब वह साधारण कपड़े और सैंडल पहनते हैं। अब वह ब्रदर निकानर के नाम से मशहूर हैं। रिस्तो कहते हैं कि जो लोग अपनी जरूरत से ज्यादा चीजों को जुटाना चाहते हैं, उन्हें अब नसीहत मिलेगी। बैंकों और इन्वेस्टमंट फर्मों का बर्बाद होना जरूरी था क्योंकि वे सब लालची हो गए थे। अगर कोई व्यक्ति अपनी कमाई से ज्यादा कंस्यूम करता है तो इसका मतलब है कि कहीं कोई और भूखा है। वह कहते हैं कि कोई व्यक्ति अच्छा ब्रोकर तो हो सकता है लेकिन यह दुनिया के लिए फायदेमंद नहीं होता।
मूल समाचार
A Wall Street broker has left Manhattan to become a monk in a Bulgarian monastery.
Hristo Mishkov was a broker on the Nasdaq stock exchange in New York until he gave it all up to return to his native Bulgaria, reports the Daily Telegraph. He now wakes at dawn to attend to a herd of cheese-producing buffalo in the 12th century Tsurnogorski monastery, 30 miles west of Sofia.
Read more
कुछ और भी search करें
Friday, October 10, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment