ब्रिटेन में मोबाइल फोन खरीदने के इच्छुक लोगों को पहले अपनी पहचान स्थापित करनी होगी और उसके लिए दुकानदार के समक्ष अपना पासपोर्ट या पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सरकारी अधिकारी ब्रिटेन में मोबाइल खरीदने वाले लोगों की व्यक्तिगत सूचनाओं के बारे में एक रजिस्टर रखने की एक योजना पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इस संबंध में वोडाफोन और अन्य सेवा प्रदाताओं से बातचीत कर रही है।
इस कदम के तहत ब्रिटेन के लगभग चार करोड़ प्री-पेड मोबाइल फोन धारकों की निगरानी करने का लक्ष्य है। वर्तमान में ब्रिटेन में प्री-पेड मोबाइल धारक अपने नाम पता और क्रेडिट कार्ड की विस्तृत जानकारी दिए बिना एक मोबाइल फोन खरीद सकते हैं। बहरहाल निजता की सुरक्षा के हिमायती लोग सरकार के इस नए कदम को दूसरों पर नजर रखने वाले समाज स्थापित करने के रूप में देख रहे हैं।
मूल समाचार
The ब्रिटिश गवर्नमेंट is pushing plans to make it compulsory for anyone purchasing a mobile phone to register on a grand database which, they say, will help them keep a close eye on criminals and terrorists and will include presenting a proof of identity prior to the purchase.
... such plans could easily be scuppered by criminals who could easily just steal mobile phones (like they do with cars) in order to plan their acts...
Read more ...
कुछ और भी search करें
Monday, October 20, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment