कुछ और भी search करें

Friday, December 19, 2008

टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज में कम्प्यूटरों ने काम नहीं किया, बाज़ार बंद

बुधवार को टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज के कम्प्यूटरों ने काम करने से इंकार कर दिया। सभी गतिविधियाँ रोक दी गयीं।


Technical woes on Wednesday halted trading at the Toronto Stock Exchange, North America's third largest stock market, and no timeline has been announced for its reopening.
All trading was suspended "due to technical issues with data feeds," said a statement on the exchange's website.

"Because the data feeds provide information to investors to guide their trading decisions, trading was halted to ensure market integrity," it said.

Thursday, December 18, 2008

न्यूयॉर्क के नये बज़ट से झटके लगे

बुरे दिनों से गुजर रहे अमेरिका में, न्यूयॉर्क शहर के प्रस्तावित बज़ट में नये टैक्स या टैक्सों का दायरा बढ़ाकर घाटा कम करने की कोशिश की जायेगी।

Movie tickets, taxi rides, soda, beer, wine, cigars and massages would be taxed under Paterson's proposal. It also extends sales taxes to cable and satellite TV services and removes the tax exemption for clothes costing less than $110.

Paterson's 2009-10 budget proposal represents only a 1% increase in total spending from this year's budget - the smallest increase in a dozen years. It also calls for a 3.3%, or $698 million, reduction in school aid. $3.5 billion in health care savings, including reductions in payments to hospitals and nursing homes. Video slot machines at Belmont Park, more multistate lottery games and expanded hours for the state's Quick Draw lottery game. Layoffs for 521 state workers and the elimination of seven state agencies.

It could cost the city more than $1 billion, including a $600 million reduction in school aid.

Read more

CITIBank के कम्प्यूटरों ने भी जवाब दे दिया

पहले से ही बुरी हालत में चल रहे सिटीबैंक के कम्प्यूटरों ने भी अब काम करना बंद कर दिया है। ग्राहक परेशान हो रहे हैं। सिटीबैंक वाले भी नहीं जानते कि हुआ क्या है, बस यही कहते कि बाद में आना!

मूल समाचार 

Customers of New York City-based Citibank have lost access to much of their account information because of a computer outage.

Many of the troubled bank's clients haven't been able to retrieve account details online or by telephone since Tuesday afternoon. Others can access only parts of their account profiles.

Citibank telephone representatives say they don't know what caused the outage but technicians are working to fix it. They've been telling customers to call back after Wednesday morning.

Read more

Sunday, December 14, 2008

पानी वाला शहर, 99 प्रतिशत बाढ़ में डूबा !

इटली के वेनिस में तेज हवाओं के साथ हुई भारी वर्षा के बाद समुद्र का जलस्तर 22 वर्षों में सबसे उच्च स्तर पर पहुँचने से शहर लगभग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। समुद्र का जलस्तर बढ़ने से शहर में चलने वाली नावें और पानी की टैक्सी सेवाएँ फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। शहर के मेयर ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है।

इसके कारण वेनिस के मशहूर पर्यटन स्थल जैसे सेंट मार्क्स स्क्वायर पानी से भर गया, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही खुले स्थानों पर बने रेस्तराँओं में मेहमानों के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियाँ पानी में डूब गई हैं तथा कुछ अच्छे स्टोर्स भी पानी में डूब गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि समुद्र का जलस्तर 1.56 मीटर पर पहुँच गया है जो कि 1986 के बाद से उच्चतम है। इसके कारण शहर का 99 प्रतिशत क्षेत्र पानी में डूब गया है।

वेनिस के मेयर मैसिमो कैसियारी ने कहा कि शहर में आई बाढ़ समुद्र का जलस्तर बढ़ने के कारण आई है जो कि बहुत कम ही देखने को मिलती है। शहर में रहने वालों से अनुरोध है कि वे बहुत आवश्यक होने पर ही अपने घर से निकलें। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस स्थिति को आपदा घोषित नहीं करेगा, क्योंकि इस बाढ़ में अभी तक किसी के मारे जाने अथवा किसी इमारत के धराशायी होने की सूचना नहीं है। 

Monday, December 1, 2008

जरा इधर भी ध्यान दीजिए जहाँ बड़े बड़े नाम भी वैसा ही कर रहे

आप क्या समझते हैं कि भारत में टाटा जैसे प्रतिष्ठान अपने प्लांट कुछ दिन के लिए बंद कर दें तो यह माथे पर बल डालने के लिए काफी है?

जरा इधर भी ध्यान दीजिए जहाँ बड़े बड़े नाम भी वैसा ही कर रहे हैं

पॉर्श अपने मुख्य संयंत्र में  8 दिन के लिए उत्पादन रोक रहा है।
वोल्क्सवैगन में 3 सप्ताह के लिए उत्पादन बंद हो सकता है
Audi उत्पादन एहतियात के तौर पर रोक रही है  
BMW 400 अस्थायी नौकरियों में कटौती करेगा
पॉर्श के शेयर 8.8 प्रतिशत, वोल्कस वैगन 17.7 प्रतिशत नीचे

Porsche schedules 8 days of production stops at main plant
Volkswagen may stop production in Wolfsburg for 3 weeks
Audi says production halts are a precaution
BMW says will cut further 400 temporary jobs in Leipzig
Porsche shares down 8.8 pct, VW down 17.7 pct
(Adds Audi production stops, BMW temporary job cuts)

German carmakers made another move to cut output levels towards the end of the year to offset slumping demand as the global economic crisis prompts consumers and companies to closely monitor their finances.

Sports car maker Porsche halted production at its headquarters in the southern German town of Zuffenhausen, for one day on Nov. 21, and planned to stop assembly for another seven days until end-January.

The company said on Tuesday it no longer saw its financial year unit sales to end-July reaching the previous same period's level of 98,652 vehicles.

Monday, November 24, 2008

तंगहाल अमेरिका ने सरकारी चीजें नीलाम करनी शुरू की

क्या आपको एक हवाईजहाज चाहिए? या फिर आपको डेस्क की जरुरत है? इस तरह की सारी चीजें अब आपकी पहुंच से महज एक क्लिक भर दूर है। वैश्विक मंदी के बाद कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था को देखते हुए अमेरिका में कई राज्यों और स्थानीय सरकार ने वेबसाइट पर नीलामी कर अपने चरमराते बजट को सहारा देने में लगे हैं।

दक्षिण कैरोलिना के गूस क्रीक में रहने वाले एक 59 वर्षीय मजदूर जोसेफ हैमरिक को पांच महीने पहले ऐसी ही एक वेबसाइट govdeals.com के बारे में मालूम चला। इसकी जानकारी मिलने के बाद से लेकर अब तक जोसेफ ने इस वेबसाइट से एक अच्छे हाल में ट्रक, 36 बाइसाइकिल और 2, 000 से ज्यादा ब्रांड की नई टी-शर्ट खरीदें है। जोसेफ ने इनमें कुछ सामान अपने साथियों को दे दी, और कुछ जरुरतमंदों को।

31 मार्च को खत्म होने वाले 2008-09 वित्तीय वर्ष के लिए न्यूयॉर्क, ईबे के जरिए अब तक ऑनलाइन सरप्लस बिक्री के द्वारा लगभग लगभग 3.30 करोड़ रुपए कमा चुका है।

इस वेबसाइट पर लैब सप्लाई, कीमती धातु के टुकड़े, और द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल किए गए इस्पात से बने हेलमेट जैसी चीजें तक बेची जा रही हैं। दक्षिण कैरोलीना में चार्ल्सटन काउंटी अधिकारियों ने तो पुलिस विभाग का हवाईजहाज, पुरानी गाड़ियां और दूसरे जरुरी उपकरण कम कमीशन पर बेचते हुए पारम्परिक नीलामी की तुलना में कहीं ज्यादा उपभोक्ताओं पर अपनी पकड़ बना ली है। GovDeals अधिकृत रुप से सभी सरकारी उत्पादों की फेरी लगा रहा है। वेबसाइट हवाई जहाज भी ऑनलाइन नीलाम कर रही है। इस तरह की नीलामी के लिए अलास्का की गर्वनर साराह पॉलिन ने भी अपना विमान दे दिया था।

आर्थिक मंदी में सरकार द्वारा की जाने वाली नीलामी की वेबसाइट के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। 

Tuesday, November 18, 2008

ये हिन्दुस्तान नहीं है

अब तो मंदी के चलते इतनी खबरें आ रही हैं कि उनकी एक एक पोस्ट बनाना औचित्यहीन हो चला है इसलिए आज सब एक ही जगह पर:
  • अमेरिका में पिछले सप्ताह बेरोजगारों की सूची में 32 हजार नए लोगों के नाम शामिल हुए हैं जो एक सप्ताह में पिछले 25 वर्षो में सर्वाधिक है। अमेरिकी श्रम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह बेरोजगारी भत्ते के लिए अप्रत्याशित रूप से 32 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। वर्ड ट्रेड सेंटर पर 11 सितंबर 2001 के हमले वाले सप्ताह के बाद का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में बेरोजगारी का लाभ पाने के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 516000 पहुंच गई है।
  • ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने रक्षा व्यय में बडे पैमाने पर कटौती किये जाने का आदेश जारी किया है! फाइनेंशियल टाइम्स की आज प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि वास्तविक जरूरतों को छोडकर किसी भी बडे रक्षा खर्च को मंजूरी नहीं दी जाये।
  • अमरीका में दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आकर हजारों घर खाक हो चुके हैं। इस दावानाल ने गुरूवार से अब तक 20 हजार एकड वन भूमि को जलाकर खाक कर दिया है। यहां से करीब 50 हजार लोग पलायन कर गए हैं।
  • ब्रिटिश टेलीकाम ने मार्च 2009 तक 10000 नौकरियों की कटौती करने की घोषणा की है। इससे कंपनी के भारतीय परिचालन में नौकरियों में कटौती होने की आशंका है। विश्व भर में बीटी के 160000 कर्मचारी हैं।
  • अमरीका सिटी ग्रुप इंक ने बढते घाटे और प्रबंधन की आलोचना से निपटने के लिए दुनिया भर में अपने कुल कर्मचारियों के 10 प्रतिशत हिस्से लगभग 35 हजार लोगों को हटाने का फैसला किया है। ये छंटनी पहले हटाए गए 23 हजार कर्मचारियों के अतिरिक्त होगी। प्राप्त आंकडों के अनुसार 30 सितंबर को बैंक के दुनिया भर में तीन लाख 52 कर्मचारी थे।
  • विश्व की सबसे बडी म्यूचुअल फंड कंपनी फिडेलटी इन्वेस्टमेंट ने छटनी के पहले दौर में 1300 कर्मचारियों की छुट्टी करने के बाद दूसरे दौर में 1700 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। इस प्रकार कंपनी खर्च में कटौती के लिये सात प्रतिशत कर्मचारियों की कटौती करने की योजना को पूरा करेगी।
  • इटली में रेलवे और सार्वजनिक ट्रांजिट कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बहरहाल, अलइतालिया के कुछ कर्मचारियों के सोमवार अचानक हड़ताल पर चले जाने के कारण राष्ट्रीय विमान सेवा कंपनियों को अपनी दर्जनों उड़ानें रद्द करनी पड़ी।

Monday, November 10, 2008

युवराज ने किया सेना के हेलीकॉप्टर का निजी इस्तेमाल

आपने भारत में तो बहुत सुना-पढ़ा होगा सरकारी वाहनों, विमानों का निजी उपयोग किए जाने वाले हंगामों को। वहाँ ब्रिटेन के राजकुमार विलियम को चचेरे भाई की पार्टी में शामिल होने के लिए शाही वायुसेना के चिनूक हेलीकोप्टर का प्रयोग किए जाने के कारण रक्षा मंत्रालय को हुए आर्थिक नुकसान और छवि खराब होने पर आलोचना झेलनी पड़ी है। राजशाही विरोधी समूह 'रिपब्लिक' द्वारा सूचना की स्वंतत्रता के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के बाद, वायुसेना के ओडीबैम स्थित वायुसेना ठिकाने पर हेलीकाप्टर प्रशिक्षण के दौरान विलियम द्वारा की गई व्यक्तिगत उड़ानों की विस्तृत जानकारी सामने आई है।

विलियम ने 11 अप्रैल को लंदन से अपने भाई हैरी को लेकर चचेरे भाई पीटर फिलिप्स की पार्टी में जाने के लिए वायुसेना के हेलीकाप्टर का उपयोग किया था। यह भी पता चला है कि प्रिंस ने अपनी महिला मित्र केट मिडलटन के अभिभावकों के स्वामित्व वाली जमीन पर भी हेलीकाप्टर उतारा था। उन्होंने एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए भी हेलीकाप्टर का उपयोग किया। सेना की आंतरिक ई-मेल से पता चलता है कि स्टेशन कमांडर को राजकुमार की इन उड़ानों के वास्तविक उद्देश्य का पता नहीं था।

यहाँ भारत की तरह बचाव भी बचकाने ढंग से किए जाते हुए एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि इन घटनाओं का कारण एक सीमा तक भोलापन हो सकता है

मूल समाचार


Prince William has been rebuked for using a Royal Air Force (RAF) Chinook helicopter to attend a cousin's party that cost the ministry of defence a lot of money and loss of face. Details of the personal flight when the prince was undergoing helicopter training at the RAF's Odibam base in Britain came to light after a request from the anti-monarchy group Republic under the Freedom of Information Act.

William had used a 9,000-pound training flight on April 11 to pick up his brother, Prince Harry, in London and fly to the Isle of Wight to attend the party for his cousin Peter Philips. It emerged in the following days that he had also practised landings in a field owned by the parents of his girlfriend, Kate Middleton, and used a helicopter flight to get to a wedding in Northumberland.

A defence spokesperson said: "In retrospect, there was a degree of naivety involved in the planning of these sorties

Read more

Sunday, November 9, 2008

दो और अमेरिकी बैंक डूबे

सब प्राइम संकट से उठे वित्तीय बवंडर की चपेट में आकर दो और अमेरिकी बैंक फ्रेंकलिन व सिक्योरिटी पैसेफिक भी डूब गए हैं। इस प्रकार अमेरिका में सब प्राइम संकट की भेंट चढ़ने वाले बैंकों की कुल संख्या 19 हो गई है। ह्यूंस्टन स्थित फ्रेंकलिन का डूबना अमेरिकी बैंकिंग इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी विफलता मानी जा रही है।

फ्रेंकलिन बैंक एसएसबी का समस्त कारोबार टेक्सास का प्रास्पेरिटी बैंक आफ एलकंपो खरीदेगा। फ्रेंकलिन के अलावा लास एंजिलिस के सिक्योरिटी पैसेफिक बैंक को भी बंद कर दिया गया है। सिक्योरिटी पैसेफिक की परिसंपत्तियों का यहीं का पैसेफिक वेस्टर्न बैंक अधिग्रहण कर लेगा।

मूल समाचार

The Federal Deposit Insurance Corp. and state regulators seized Los Angeles-based Security Pacific Bank late Friday -- one of two banks to fail that day and the 19th to fail so far this year.
Pacific Western Bank, also based in Los Angeles, will assume all of the deposits of Security Pacific, the FDIC said in a statement.

Also on Friday, Houston-based Franklin Bank SSB was closed by regulators.

Read more

Friday, November 7, 2008

वहाँ भी सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी

ऐसा नहीं है कि नौकरियों पर खतरा भारत में ही है। वैश्विक वित्तीय संकट के चलते न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने 4,000 कर्मचारियों की छुट्टी करने का निर्णय लिया है। ब्लूमबर्ग ने  न्यूयार्क के सिटी हॉल के 3,000 कर्मचारियों की छंटनी करने और 1,000 पुलिस अधिकारियों के साथ अनुबंध तोड़ने का निर्णय लिया है। ब्लूमबर्ग आयकर में 7.5 या 15 प्रतिशत वृध्दि करने की भी योजना बना रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ब्लूमबर्ग ने कहा, ''मौजूदा स्थिति में हमें खर्चों में कटौती और राजस्व में वृध्दि करना है।'' हालांकि उनके के इन फैसलों पर न्यूयार्क परिषद के कई सदस्य सहमत नहीं हैं।

मूल समाचार

Hard economic realities are hitting New York City, with Mayor Michael Bloomberg deciding on Thursday to cut City Hall's workforce by 3,000 and end contracts of 1,000 police officers, news reports said.

Bloomberg also plans to raise income tax for residents by either 7.5 percent or 15 percent, depending on their incomes.

News reports said the job cuts will be just the beginning of a slew of other measures to deal with a budget shortage and severe drop in the city's revenues from sales tax, caused by the economic downturn and the Wall Street slump.

Read more

Wednesday, November 5, 2008

वहाँ भी, जीत की खुशी में काटे जायेंगे मुर्गे, बकरियाँ और बैल!

जीत की खुशी में या जीतने के लिये पशुयों की बलि देना या उन्हें काट कर अपना भोजन बनाना हमारे यहाँ अक्सर देखा जाता है। अमेरिका में संभावित राष्ट्रपति ओबामा के जीतने की खुशी में उनके परिवार वालों द्वारा जश्न मनाने के लिये क्या कुछ किया जा रहा है?


Barack Obama's Kenyan family to celebrate by slaughtering bulls, chicken and goats ...

Tomorrow, they will move to the neighbouring school where the chickens are breathing their last.

He was to be only one small part of a vast celebration feast starting last night and comprising four bulls, 16 chickens and assorted sheep and goats.

Tuesday, November 4, 2008

अब आए आधुनिक नारी के सतीत्व की रक्षा के लिए GPS enabled undergarments

हमने अक्सर पढ़ते आए हैं कि कैसे हमारे 'योद्धा' लंबे समय के लिए घर छोड़ कर जाते समय स्त्रियों के सतीत्व की रक्षा के लिए एक लोहे का कवच, स्त्रियों की कमर में लपेट कर, ताला लगा कर जाते थे। लगता है अब फिर वही ज़माना आ गया है नए शब्दों के साथ। यह है GPS enabled underwear!

इसे फिलहाल पश्चिमी बाज़ारों में पेश किया गया है, जहाँ से विरोध के स्वर भी उठना शुरू हो गए हैं।

आप भी यह ख़बर पढ़िये।

Feminists around the world have reacted with horror to a new line of lingerie that comes equipped with a GPS tracking system.

The 'find me if you can' range of underwear has been described as a modern-day, high-tech chastity belt.

'It is outrageous to think that men can buy this, programme it and give it to their partners and then monitor them,' said Claudia Burghart, leader of a Berlin feminist group.

'It is nothing more than a chastity belt for insecure men.'

Read more

Friday, October 31, 2008

संभावित राष्ट्रपति के चाचा, चाची झोपड़पट्टी में

हमने भारत में देखा है कि किस तरह राजनैतिक लड़ाई में लोग दूर-दूर की कौड़ी खोज लाते हैं। जैसे लालू यादव का भाई टूटे फूटे घर में, फलाने मंत्री का चाचा चपरासी, उस सांसद की चाची वृद्धाश्रम में, आदि आदि।

यहाँ अमेरिका में भाई लोगों ने संभावित राष्ट्रपति बराक ओबामा के केन्याई चाचा और चाची को ढ़ूँढ़ निकाला है जो बोस्टन में मामूली परिस्थितियों में रहते हैं। मीडिया ने लिखा है कि एक तरफ, व्हाइट हाउस में कदम रखने के अमेरिकन सपने का संस्करण रहता है, लेकिन कुछ ही मील दूर दक्षिण बोस्टन में झोपड़पट्टी में सार्वजनिक आवास संपदा पर, एक विषम अमेरिकी कहानी है। 


Barack Obama has lived one version of the American Dream that has taken him to the steps of the White House. But a few miles from where the Democratic presidential candidate studied at Harvard, his Kenyan aunt and uncle, immigrants living in modest circumstances in Boston, have a contrasting American story.

Zeituni Onyango, the aunt so affectionately described in Mr Obama’s best-selling memoir Dreams from My Father, lives in a disabled-access flat on a rundown public housing estate in South Boston.

Read more

Thursday, October 30, 2008

कर्मचारी आर्थिक मंदी की मार से इतने चिंतित, परेशान कि ठीक से सो नहीं पाते

अमेरिका में आर्थिक मंदी ने लोगों की नींद हराम कर दी है और वे रात को चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं। कर्मियों के कल्याण से जुड़ी एक संस्था Marketing to Moms Coalition ने अपने सर्वेक्षण के आधार पर कहा है कि अमेरिका के 92 प्रतिशत कर्मचारी आर्थिक मंदी की मार से इतने चिंतित और परेशान हैं कि रात में ठीक से सो भी नहीं पाते जिसका असर काम पर भी पड़ रहा है। कार्यालय में सुबह आते ही लोगों ताजा और प्रसन्नचित नजर नहीं आते।

अध्ययन के अनुसार एक तिहाई कर्मचारी महंगाई की मार से त्रस्त हैं तो अन्य एक तिहाई कर्जो की मार से बेहाल हैं। हर छह कर्मचारियों में से एक का कहना है कि वह बंधक रखी गई संपत्ति के लिए चिंतित है तो दूसरों का कहना है कि वे रिटायरमेंट के बाद के जीवन को लेकर चिंतित हैं। आठ प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा है कि वे आर्थिक मंदी के असर से अछूते हैं।

मूल समाचार

... they are probably losing sleep over the global financial crisis, according to research released ...

Ninety-two percent of respondents said the economic turmoil is keeping them awake at night, according to a survey ...

Of those, a third said their biggest worry was the cost of living, while another third cited their credit card debt.

Read more

Tuesday, October 28, 2008

महिला घायल, उसके तीन पालतू कुत्ते मरे

ताकतवर मधुमक्खियों के हमले में एक महिला घायल, उसके तीन पालतू कुत्ते मरे

मूल समाचार

Bees that had been living on the shutters of a vacant house in the Woodbine neighborhood have killed three dogs and injured a 70-year-old woman.

Nancy J. Hill stepped outside her Dorado Drive home...  to walk her two dachshunds. She made it 15 feet from the door when the bees swarmed her, then killed the 7-year-old dogs...

"It wasn't a question of physical size. These guys were really powerful." Hill's husband Brian said.

Read more

Saturday, October 25, 2008

अमेरिका में भी सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया

इस कथित विश्वव्यापी मंदी के दौर में, ऐसा नहीं है कि सिर्फ हमारे भारत में ही नौकरियाँ खत्म की जा रही हैं। जानी माने वाहन निर्माता Chrysler ने अपने वेतनभोगी कर्मचारियों की तादाद में 25 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला लिया है तथा एक परिपत्र जारी कर खर्चों में कटौती का भी संदेश दिया है।

इसके अलावा समाचार पत्र Star-Ledger ने तो अपने कर्मचारियों की संख्या को लगभग  आधा कर दिया है।

Chrysler LLC says it will cut 25 percent of its salaried work force starting next month.
The company says the cuts are in addition to those previously announced and will be done through involuntary layoffs and voluntary retirements and buyouts.

The company said in a statement ... that employees also were told to cut discretionary and overhead expenses and reduce capital expenditures ...

The Star-Ledger of Newark, N.J., will reduce its newsroom staff by nearly half through voluntary buyouts as New Jersey's largest newspaper seeks to return to profitability.

Friday, October 24, 2008

विश्व भर के शेयर बाजार रसातल में

हमारे भारत देश में ही नहीं, पूरे विश्वभर में वैश्विक मंदी के और गहराने की आशंका के बादलों के बीच बाजार बुरी तरह टूटे। अमेरिकी शेयर बाजार पांच वर्ष के न्यूनतम स्तर पर चला गया। एशियाई बाजारों का भी बुरा हाल था। अमेरिका में मंदी के और गहराने की आशंका के साथ ही कंपनियों के मुनाफों पर पड़ रही मार और बड़ी कंपनियों के भविष्य की संभावनाओं के धूमिल पड़ने के बीच डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 514।45 अंक अर्थात 5.69 प्रतिशत के नुकसान से 8519 अंक रह गया। स्टैंडर्ड एंड पूअर्स 500 सूचकांक 896.78 अंक पर 6.10 प्रतिशत अर्थात 58.27 अंक के नुकसान में रहा। अप्रैल 2003 के बाद यह इसका न्यूतनम स्तर है।

नास्डाक कम्पोजिट सूचकांक 80.93 अंक अर्थात 4.77 प्रतिशत की गिरावट से जून 2003 के बाद के न्यूनतम स्तर 1615.75 अंक रह गया। अमेरिका में बड़ी कंपनियों में बोईग का शेयर साढे सात प्रतिशत के नुकसान से 42.91 अंक रह गया। एटीएंडटी में 23.78 डालर पर 7.6 प्रतिशत की गिरावट रही। मार्क एंड कंपनी का शेयर साढे़ छह प्रतिशत के नुकसान से 28.01 डालर रह गया।

एशियाई बाजारों में जापान का बेंचमार्क निक्केई गुरूवार को 213.71 अंक के नुकसान से 8460.98 अंक रह गया। कारोबार के दौरान यह 8016.61 अंक तक गिरा। पिछले साढे पांच वर्षो में निक्केई का यह न्यूनतम स्तर है। इस माह में ही निक्केई 25 प्रतिशत टूट चुका है।

हांगकांग के हैंगसैंग पर भी बिकवाली पूरी तरह हावी रही। यह छह प्रतिशत अर्थात 506.11 अंक के नुकसान से 13760.49 अंक पर बंद हुआ। इस वर्ष हैंगसैंग में 50 प्रतिशत से अधिक अंक की गिरावट आ चुकी है। पिछले तीन दिन के दौरान ही यह 10 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुका है।

कोरिया में तो बिकवाली का दबाव इतना अधिक रहा कि वहां कोस्डैक बाजार में 20 मिनट के लिए कामकाज को रोकना पड़ा। कोरिया का मुख्य कम्पोजिट स्टाक प्राइस सूचकांक 9.2 प्रतिशत के नुकसान से जुलाई 2005 के बाद के न्यूतनम स्तर 1030.20 अंक तक गिर गया।

चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक नवम्बर 2006 के बाद के न्यूनतम स्तर 1875.561 अंक रह गया। कामकाज के दौरान यह नीचे में 1828.308 अंक तक लुढ़क आया। यहां कारोबार के दौरान 319 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे, जबकि 579 में नुकसान हुआ।

ताईवान का मुख्य सूचकांक ताईएक्स 132.08 अंक के नुकसान से 4730.51 अंक रह गया।

Monday, October 20, 2008

ब्रिटेन में मोबाइल फोन खरीदने के लिए पहचान पत्र जरूरी

ब्रिटेन में मोबाइल फोन खरीदने के इच्छुक लोगों को पहले अपनी पहचान स्थापित करनी होगी और उसके लिए दुकानदार के समक्ष अपना पासपोर्ट या पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सरकारी अधिकारी ब्रिटेन में मोबाइल खरीदने वाले लोगों की व्यक्तिगत सूचनाओं के बारे में एक रजिस्टर रखने की एक योजना पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इस संबंध में वोडाफोन और अन्य सेवा प्रदाताओं से बातचीत कर रही है।

इस कदम के तहत ब्रिटेन के लगभग चार करोड़ प्री-पेड मोबाइल फोन धारकों की निगरानी करने का लक्ष्य है। वर्तमान में ब्रिटेन में प्री-पेड मोबाइल धारक अपने नाम पता और क्रेडिट कार्ड की विस्तृत जानकारी दिए बिना एक मोबाइल फोन खरीद सकते हैं। बहरहाल निजता की सुरक्षा के हिमायती लोग सरकार के इस नए कदम को दूसरों पर नजर रखने वाले समाज स्थापित करने के रूप में देख रहे हैं।

मूल समाचार

The ब्रिटिश गवर्नमेंट is pushing plans to make it compulsory for anyone purchasing a mobile phone to register on a grand database which, they say, will help them keep a close eye on criminals and terrorists and will include presenting a proof of identity prior to the purchase.

... such plans could easily be scuppered by criminals who could easily just steal mobile phones (like they do with cars) in order to plan their acts...

Read more ...

Wednesday, October 15, 2008

ब्रिटेन में हर पांच मिनट में एक नागरिक या व्यवसाय दिवालिया हो रहा

ब्रिटेन में हर पांच मिनट में एक नागरिक या व्यवसाय दिवालिया हो रहा है। यह दावा एक संगठन ने किया है, जिसका कहना है कि 104 परिसंपत्तियों पर हर दिन मालिकाना हक बदल रहा है। स्काई न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रेडिट एक्शन ने दावा किया है कि पिछले साल में मदद के लिए ऋण चाहने वाले लोगों की संख्या में एक तिहाई से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। 104 परिसंपत्तियों पर मालिकाना हक हर दिन बदल रहा है और औसतन हर परिवार पर 9500 पाउंड का कर्ज है। कैपिटल इकोनामिक्स के प्रबंध निदेशक रोजर बूतल के मुताबिक वास्तव में आसान ऋण का दौर खत्म हो चुका है।

उन्होंने कहा कि वित्तीय परिदृश्य फिर कभी ऐसा नहीं होगा। हम उन घटनाओं के दौर से गुजर रहे हैं जो 1920-30 की महान मंदी के कारण बने थे। विशेषज्ञों के अनुसार अधिकांश लोग को यह नहीं मालूम है कि वे कितने कर्ज में हैं। जिन लोगों को यह पता है वे समस्याओं में घिरे हैं। सिटिजन एडवाइस के एलेक्स मैक डेरमोट ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि जितनी जल्दी हो सलाह लीजिए। कई तरीके हैं जिनसे हम आपकी मदद कर सकते हैं।

Tuesday, October 14, 2008

अमेरिका में भी नंबर बढ़वाने के एवज में शारीरिक सम्बन्ध बनाने की मांग

हमारे भारत देश में आए दिन कोई ना कोई स्कैंडल सामने आ ही जाता है कि कैसे कोई शिक्षक अपनी छात्रायों का यौन शोषण करते हैं, नंबर बढ़वाने का लालच देकर। यहाँ अमेरिका में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक शिक्षक द्वारा नंबर बढ़वाने के एवज में शारीरिक सम्बन्ध बनाने की मांग की गयी, जिसके चलते उसे सजा सुनायी गयी है।

मूल समाचार यहाँ पढ़ा जा सकता है।

Indictments made public today reveal specific, detailed allegations against a former Jim Ned teacher accused of having inappropriate relationships with students.

According to the indictments, Tierce allegedly:

-- Requested that one of the students "come to his residence when no one else was present."
-- Told another of the students that he "always wanted to be with a black girl" and asked "what she would be willing to do for a better grade."
-- Told a third student that "she could flash him and let him touch her boobs or she could give him oral sex."

Read more

Sunday, October 12, 2008

जनरल मोटर्स व फोर्ड की भी हालात पतली

‘जनरल मोटर्स’ और ‘फोर्ड’ जैसी वाहन बनाने वाली बड़ी-बड़ी अमेरिकी कंपनियों की हालत दिनोंदिन पतली होती जा रही है। विशेषज्ञों ने वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के धराशाई होने के बाद अब दूसरी तरह की परेशानी शुरु होने की आशंका जताई है। पिछले वर्ष की मंदी के बाद वाहन बनाने वाली अमेरिकी कंपनियों की मुश्किलें उतरोत्तर बढ़ती ही जा रही हैं। जनरल मोटर्स और फोर्ड को अरबों डॉलर का नुकसान हो चुका है। अब ये कंपनियां ढ़लान पर हैं। मौजूदा वित्तीय संकट की वजह से ऋण के भरोसे चलने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों के कोष में कटौती हो चुकी है। वाहन बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में सामान्य से ज्यादा गिरावट के कारण शेयर बाजार भी लड़खड़ा गए हैं।

वाहन बनाने वाली अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी जनरल मोटर्स और इसी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी फोर्ड का नुकसान घीरे-धीरे खतरनाक स्तर तक जा पहंुचा है। यदि स्थिति नहीं सुधरी तो इनकी हालत भी लेहमैन ब्रदर्स जैसी हो सकती है। गौरतलब है कि ये कंपनियां वित्तीय संकट के पहले से ही रिकार्ड नुकसान झेल रही थीं, इसलिए वित्तीय संकट से इनकी हालत और बुरी हो गई है।

मूल समाचार

DESPERATE US car giants General Motors, Ford and Chrysler are contemplating mergers and a major asset sale to survive the credit crunch.

Battered by plunging sales and high fuel prices, the big three are making decisions which would have been impossible almost five years ago.

General Motors, the number one carmaker, and arch rival Chrysler, ranked third, are in merger talks.

Ford which is the second biggest US car firm, is looking at selling the 30 per cent controlling interest it has in Mazda - its most profitable business arm and ranked fourth on Australia's best selling car list.

GM yesterday was reported to be in preliminary talks with Cerberus Capital Management, the buyout firm that owns Chrysler.

Read more

Friday, October 10, 2008

बैंकों और इन्वेस्टमंट फर्मों का बर्बाद होना जरूरी था

अमेरिकी आर्थिक मंदी का खमियाजा वॉल स्ट्रीट के एक ब्रोकर को भी भुगतना पड़ा। न्यू यॉर्क के नास्डेक स्टॉक एक्सचेंज में ब्रोकर रहे रिस्तो मिशकोव अब बुल्गारिया जाकर संत बन गए हैं। वह अब राजधानी सोफिया के पास स्थित आश्रम में सुबह जल्दी उठकर भैंसें चराते हैं।

डिजाइनर सूट और जूतों की जगह अब वह साधारण कपड़े और सैंडल पहनते हैं। अब वह ब्रदर निकानर के नाम से मशहूर हैं। रिस्तो कहते हैं कि जो लोग अपनी जरूरत से ज्यादा चीजों को जुटाना चाहते हैं, उन्हें अब नसीहत मिलेगी। बैंकों और इन्वेस्टमंट फर्मों का बर्बाद होना जरूरी था क्योंकि वे सब लालची हो गए थे। अगर कोई व्यक्ति अपनी कमाई से ज्यादा कंस्यूम करता है तो इसका मतलब है कि कहीं कोई और भूखा है। वह कहते हैं कि कोई व्यक्ति अच्छा ब्रोकर तो हो सकता है लेकिन यह दुनिया के लिए फायदेमंद नहीं होता।

मूल समाचार

A Wall Street broker has left Manhattan to become a monk in a Bulgarian monastery.

Hristo Mishkov was a broker on the Nasdaq stock exchange in New York until he gave it all up to return to his native Bulgaria, reports the Daily Telegraph. He now wakes at dawn to attend to a herd of cheese-producing buffalo in the 12th century Tsurnogorski monastery, 30 miles west of Sofia.

Read more

Wednesday, October 8, 2008

वित्तीय संकट ने ली अमेरिकी परिवार की जान

यहाँ किसान आत्महत्या करते हैं, शेयर ब्रोकर भी यही राह चुनते हैं। वहाँ भी, अमेरिकी आर्थिक मंदी की चपेट में आए एक करोड़पति अप्रवासी भारतीय ने शेयर बाजार में हुए भारी नुकसान के बाद छह सदस्यों के अपने पूरे परिवार का सफाया कर दिया, जिनमें उसकी पत्नी, तीन पुत्र और उसकी सास शामिल हैं। घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। कभी लंदन के एक उद्यम में एक बार में ही 12 लाख अमेरिकी डालर बनाने वाला कार्तिक राजाराम पोर्टर रांच स्थित घर में अपनी पत्नी सुबाश्री, सास और तीन बेटों के साथ मृत पाया गया।

लास एंजिल्स टाइम्स में मंगलवार को प्रकाशित खबर के अनुसार अधिकारियों का मानना है कि एमबीए की शिक्षा प्राप्त राजाराम ने शेयर बाजार में खुद को हुए नुकसान के चलते अपने साथ अपने परिवार को भी मार दिया। पुलिस ने कहा कि हमें लगता है कि यह घटना पिछले कुछ सप्ताहों से जारी आर्थिक संकट के चलते हुई। 16 सितंबर को बेरोजगार राजाराम ने एक बंदूक खरीदी। उसने दो सुइसाइड नोट एक अंतिम वसीयत और घटना संबंधी एक प त्र लिखा। उसने शनिवार की रात और रविवार की सुबह के बीच किसी समय अपनी पत्नी, तीन बेटों और सास को मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। लास एंजिल्स पुलिस विभाग के उप प्रमुख माइकल मूर के अनुसार पुलिस के नाम लिखे पत्र में राजाराम ने आर्थिक कठिनाइयों के लिए अपनी गतिविधियों को जिम्मेदार ठहराया है। दूसरे पत्र के ऊपर लिखा है, व्यक्तिगत और गोपनीय जो उसने पारिवारिक मित्रों के लिए लिखा है। तीसरे पत्र में वसीयत और घटना के बारे में लिखा है।

अमेरिका का कैलीफोर्निया मकान मालिकों के वित्तीय संकट से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है, लेकिन पुलिस का कहना है कि राजाराम मकान मालिक नहीं था। मूर ने कहा कि सभी लोगों को हैंडगन की गोली लगी जिसे एमबीए की शिक्षा प्राप्त, लेकिन फिलहाल बेरोजगार चल रहे राजाराम ने हाल ही में खरीदा था। मूर ने कहा कि राजाराम को कभी कोई मानसिक बीमारी नहीं रही है। वह अपने वित्तीय मामलों में हुए नुकसान से निराश हो गया था और यही वजह हत्या तथा आत्महत्या का कारण बनी।

Sunday, September 28, 2008

वाचोविया बैंक भी मेरिल लिंच, लेहमन ब्रदर्स व वाशिंगटन म्युचुअल की राह पर

कुछ दिन पूर्व तक दुनिया में सबसे मजबूत मानी जाने वाली अमेरिकी अर्थव्यवस्था की दीवारें अब खोखली हो चुकी हैं। सब प्राइम संकट के कारण इन मजबूत दीवारों को बनाने वाली अमेरिकी वित्तीय संस्थानों की ईंटे भरभराकर गिर रही हैं। इनमें अब अमेरिका के छठें सबसे बड़े बैंक वाचोविया व मोर्गन स्टैनले का भी नाम शामिल होने वाला है। यह दोनों बैंक मेरिल लिंच, लेहमन ब्रदर्स व वाशिंगटन म्युचुअल की राह चल पड़े हैं।

सब प्राइम संकट के कारण हाल के कुछ दिनों के भीतर शेयरों में आई भीषण गिरावट से वाचोविया ने अपनी बिक्री के लिए खरीदार तलाशना शुरू कर दिया है। इस संबंध में उसकी अमेरिका के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान सिटी ग्रुप से प्रारंभिक दौर की बातचीत भी हुई है। सब प्राइम संकट का सबसे पहला शिकार सिटीग्रुप ही बना था। कुछ परिसंपत्तियों की बिक्री कर इसने अपनी माली हालत थोड़ी सुधार ली है।

अमेरिका के अन्य बैंक मोर्गन स्टैनले भी ऐसी ही स्थितियों से गुजर रहा है। लेहमन के ढहने से सहमे निवेशक मोर्गन से भी दूर भाग रहे हैं। इससे इसके भी दीवालिया होने की राह पर चल पड़ने का खतरा पैदा हो गया है।

Wachovia Corp. has entered into preliminary talks with a handful of possible buyers people familiar with the company told the Wall Street Journal. The company is the latest in a parade of banks to look for safety in the arms of a suitor amid concerns that the weak economy is pushing them deeper into peril. Washington Mutual Inc.'s late-Thursday failure rattled the shares of other troubled banks, and shares in Wachovia fell 27 percent on Friday as investors fretted about its massive mortgage portfolio.

Investors are growing concerned that a host of banks nationwide, both large and small, could come under fresh pressure to either raise more capital or else find someone willing to buy them.

Wachovia is talking to potential buyers including Wells Fargo & Co., Banco Santander of Spain and Citigroup, people familiar with the situation told the Wall Street Journal. Wachovia officials don't believe they need to rush into a deal, and the bank isn't feeling immediate pressure on its financial condition, people familiar with the company said.

अमेरिका में पेयजल का संकट! बर्बादी नहीं करने की सलाह!!

अमेरिका के मध्य-पश्चिम भाग में आई बाढ़ में घर बह गए … बाँधों में पानी की स्थिति खतरनाक बनी हुई है ...
 
आयोवा प्रांत में मुख्य नदी का जल स्तर खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर … कई इलाकों में पेयजल का संकट है… प्रशासन ने लोगों से पेयजल की बर्बादी नहीं करने की सलाह दी … 

…धाराओं को रोकने के अभियान में सेना के भी जवान शामिल हो गए हैं …  

डेल्टन झील पर बने विस्कोसिन के डेल क्रीक बाँध में पानी ऊपर तक बढ़ रहा… अमेरिका में बाढ़ के चलते फसलों को तगड़ा नुकसान पहुंचा … 

अरे भई, ये सभी खबरें अमेरिका की हैं! हमारे देश भारत की नहीं!
अब जरा नीचे दी गयी चंद तस्वीरें भी देख ही लीजिये, जो अमेरिका की ही हैं


अब दीवालिया हुया वाशिंगटन म्युचुअल

सब प्राइम संकट का ताजा शिकार बने वाशिंगटन म्युचुअल ने दीवालिया होने के लिए आवेदन किया है। दो दिन पहले अपना बैंकिंग कारोबार वित्तीय सेवा कंपनी जेपी मोर्गन चेज के हाथों बेचने के बाद अमेरिका के 119 वर्ष पुराने इस बैंक ने यह कदम उठाया है। कुछ ही दिन पहले अमेरिका के चौथे सबसे बड़े बैंक लेहमन ब्रदर्स होल्डिंग इंक ने भी दीवालिया होने का आवेदन किया था। यह दोनों बैंक बीते 13 माह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को अपनी गिरफ्त में जकड़े सब प्राइम संकट का शिकार बने हैं।

इस संकट के चलते बैंक को करीब 19 अरब डालर का नुकसान होने की आशंका है। 300 अरब डालर से ज्यादा की परिसंपत्तियों वाले वाशिंगटन म्युचुअल के धराशायी होने को अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी बैंकिंग विफलता के रूप में देखा जा रहा है। 

मेरिल लिंच, मोर्गन स्टैनले, गोल्डमैन सैक्श जैसे प्रमुख अमेरिकी बैंक व दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एआईजी भी सब प्राइम संकट के कारण बर्बाद हो चुके हैं।

As the debate over a $700 billion bank bailout rages on in Washington, one of the nation's largest banks -- Washington Mutual Inc. -- has collapsed under the weight of its enormous bad bets on the mortgage market.

WaMu is JPMorgan Chase's second acquisition this year of a major financial institution hobbled by losing bets on mortgages. In March, JPMorgan bought the investment bank Bear Stearns Cos. for about $1.4 billion, plus another $900 million in stock ahead of the deal to secure it. The downfall of WaMu has been widely anticipated for some time because of the company's heavy mortgage-related losses. As investors grew nervous about the bank's health, its stock price plummeted 95 percent from a 52-week high of $36.47 to its close of $1.69 Thursday. On Wednesday, it suffered a ratings downgrade by Standard & Poor's that put it in danger of collapse.

Sunday, September 21, 2008

महाबली अमेरिका ने दुनिया के आगे हाथ फैलाये

माली हालत पतली होने के बाद दुनिया के महाबली बाजार नियन्ता अमरीका को विश्व की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं के आगे मदद का हाथ फैलाना पड़ा है। राष्ट्रपति बुश  ने बयान में सीधे सहयोग की गुहार लगाई है। वहीं, राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ओबामा ने इन हालात में विश्व से मदद मांगी है। बुश प्रशासन ने इससे निपटने के लिए कांग्रेस में बचाव योजना का मसौदा भेजा है। गौरतलब है कि अमरीका के प्रमुख बैंक लीमेन ब्रदर्स के दिवालिया हो जाने से वहां आर्थिक संकट पैदा हो गया है। 

पूंजी बाजार की अनिश्चितता को देखते हुए अमरीका के प्रमुख वाहन निर्माता जनरल मोटर्स ने बाजार से अपनी पूंजी समेटनी शुरू कर दी है। उसने बैंकों से अपने बचे हुए 3.5 अरब डॉलर भी शनिवार को निकाल लिए। जनरल मोटर्स के वॉल्टर बोस्र्ट ने बताया कि यह तरलता घटने पर पूंजी की कमी से बचने का उपाय है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि आर्थिक आपात की स्थिति से निपटने के लिए बुश प्रशासन ने अपने सभी हथियारों का प्रयोग शुरू कर दिया है। बाजार को वापस स्थिर करने के लिए अरबों रूपए की बचाव योजना बनाई है। इसे अर्थशास्त्र में पम्प प्राइमिंग कहा जाता है। 

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लुला दा सिल्वा ने कहा कि उनका देश अमरीकी वित्तीय संकट से प्रभावित नहीं होगा। दशक पहले ऎसा होता तो ब्राजील अभी भीख मांग रहा होता। थाईलैण्ड के सेन्ट्रल बैंक गर्वनर तारिसा वातानगासे ने कहा है कि 11 साल पहले थाईलैण्ड में हुए आर्थिक विनाश से बुरा समय अभी अमरीका देख रहा है। गौरतलब है कि 1997 वें थाइलैण्ड के बैंकों के अचानक से दिवालिया हो जाने से वहां की मुद्रा बहत का एक ही रात में करीब 1000 फीसदी तक अवमूल्यन हो गया था। 

अमरीका को बिगड़ते हालात में वैश्विक सहयोग की जरूरत है। अमरीकी आर्थिक इतिहास का निर्णायक क्षण है। हालात ऎसे हैं कि अमरीकियों का दैनिक जीवन प्रभावित हो गया है। संघीय सरकार बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों की तरल पूंजी खरीदेगी। -जॉर्ज बुश, राष्ट्रपति  

Monday, September 8, 2008

हर बीस में से एक अमेरिकी अवसाद (Depression) में

एक ताजा अध्ययन के अनुसार दुनिया के सबसे ताकतवर माने जाने वाले देश अमेरिका में हर बीस से एक अमेरिकी अवसाद से ग्रस्त है और यह बीमारी पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक पाई गई है। अमेरिका के रोग नियंत्रण व बचाव केंद्र के हालिया आंकड़ों के मुताबिक 12 वर्ष या उससे अधिक आयु के अवसाद से ग्रस्त 80 फीसदी लोगों में इसकी वजह से कामकाज प्रभावित होना पाया गया जबकि 27 प्रतिशत ने बताया कि इससे काम करने में मुश्किल होती है। अध्ययन के लेखक लारा ए प्राट व डेब्रा जे ब्राडी के मुताबिक इसकी वजह से वर्ष 2000 में अमेरिका पर अनुमानित 83 अरब अमेरिकी डालर का बोझ पड़ा। कम उत्पादकता और कार्यस्थल से आदतन गैर हाजिरी के वजह से यह भार पड़ा। गरीबी व अवसाद के बीच संबंध को उजागर करते हुए सर्वे के रिपोर्ट में कहा गया है कि सात गरीब अमेरिकी में से एक अवसाद में है और गैर हिस्पैनिक अश्वेत लोगों में गैर हिस्पैनिक श्वेत लोगों की तुलना में अवसाद की दर अधिक है।

सर्वे के रिपोर्ट में कहा गया है कि 39 प्रतिशत पुरुष और 22 प्रतिशत महिलाओं ने जाहिर किया कि उनके अवसाद के लक्षण उन्हें काम करने में काफी परेशान करते हैं। कम अवसाद के लक्षण वाले आधे से ज्यादा लोगों को भी रोजाना के कामकाज में कुछ मुश्किल आने की बात दर्ज की गई है। यह पाया गया कि 40 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों में अन्य आयु वर्ग के लोगों की तुलना में अवसाद की दर अधिक है और संघीय गरीबी रेखा से नीचे की आय वाले लोगों में गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों की तुलना में अवसाद की दर अधिक है।

Saturday, September 6, 2008

ब्रिटेन में बड़ी आर्थिक मंदी की चेतावनी

ब्रिटेन के वित्तमंत्री एलिस्टर डार्लिंग ने स्वीकार किया है कि देश 60 सालों में सबसे ख़राब आर्थिक स्थिति का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा है कि आर्थिक मंदी का यह दौर द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद का सबसे ख़राब दौर है और यह लोगों की कल्पना से ज़्यादा गंभीर और देर तक चलने वाला है। गार्डियन अख़बार से हुई बातचीत में वित्तमंत्री ने स्वीकार किया कि रोज़मर्रा के बढ़ते खर्चों और रोज़गार को लेकर असुरक्षा को लेकर लोगों की चिंता को समझ पाने में सरकार विफल रही है। उनका कहना था कि लोग सरकार के आर्थिक प्रबंधन से उकता गए हैं।

एलिस्टर डार्लिंग का कहना था, "आने वाले 12 महीने कई पीढ़ियों के लेबर पार्टी के इतिहास में सबसे कठिन 12 महीने होने वाले हैं।" यह माना जा रहा है कि अगले हफ़्ते सरकार मकान से निपटने के लिए उपायों की घोषणा करेगी। इस बीच वित्तमंत्री को मकान बाज़ार को लेकर विरोधाभासी बयान देने के लिए निंदा का सामना करना पड़ा है और दस पेंस की टैक्स दर ख़त्म करने के मामले में भी। लेकिन उन्होंने माना है कि इस समय सरकार एक बड़ी समस्या से जूझ रही है।
(बीबीसी से साभार)

Thursday, September 4, 2008

गुस्ताव तूफान गुजरने के बाद सड़कों पर पानी भरा, मलबा जमा हुआ

लुइजियाना और मिसिसिपी में गुस्ताव तूफान के कारण समुद्र तट के पास तेल का उत्पादन बंद हो गया, छतें उड़ गईं और न्यू ऑर्लियन्स के लोअर नाइन्थ वार्ड जिले में कई फुट पानी भर गया । पर अधिकारियों ने कहा है कि तूफान से उतना अधिक नुकसान नहीं हुआ, जितनी उनको आशंका थी । इसके बावजूद तूफान से हुआ नुकसान अरबों डॉलर का हो सकता है ।

मिसिसिपी में सड़कों पर पानी भरने के कारण कुछ तटीय इलाकों में पहुंचना मुश्किल हो गया है । अधिकारियों ने तूफान में फंसे कई लोगों को बचा लिया है । तूफान प्रभावित बहुत से क्षेत्रों में कर्फ्यू अब भी जारी है और बचावकर्ताओं को फिलहाल वहां से दूर रहने की सलाह दी गई है ।

Tuesday, September 2, 2008

अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा पलायन

अमेरिका पर एक बार फिर तूफान का साया है। तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ गुस्ताव नाम के शक्तिशाली तूफान ने अमेरिका के तटीय राज्यों में सोमवार की सुबह से ही तबाही मचाना शुरू कर दिया है। जान बचाने के लिए 20 लाख से भी ज्यादा लोग घर-बार छोड़ कर सुरक्षित ठिकानों पर चले गए हैं। यह अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा पलायन बताया जा रहा है। तटीय इलाकों में तेल का उत्पादन बंद हो चुका है। जनजीवन पूरी तरह थम गया है।

तूफान के समुद्री किनारे से सटे लुइसियाना, न्यू ओर्लियांस और अन्य राज्यों तक पहुंचने से पहले ही इन क्षेत्रों के लगभग बीस लाख लोग यहां से दूर, सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। भारतीय मूल के लुइसियाना के गवर्नर बाबी जिंदल ने राज्य में रह गए लगभग एक लाख लोगों से भी जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की है।

शहरों में बचे रह गए लोगों को राहत पहुंचाने और वीरान पड़े घरों में लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए सैकड़ों सैनिक दस्ते पहुंच गए हैं। तूफान के डर से लोगों के शहर छोड़ कर भाग जाने के कारण न्यू ओर्लियांस शहर भूतों के शहर में बदल गया है। मेयर रे नाजिन के अनुसार शहर में अब मात्र दस हजार लोग ही बच गए हैं। पुलिस के अनुमान के मुताबिक 3 लाख 27 हजार लोग शहर छोड़कर जा चुके हैं। उन्होंने स्थानीय टेलीविजन चैनल को बताया कि जो लोग बच गए हैं वे शहर के ऊपरी हिस्से में रहते हैं।

A weakened Hurricane Gustav swept inland lashing a largely deserted New Orleans, as Louisiana's governor warned of potential flooding and said one protective levee may have been breached.

``The worst tidal surges may be on the back-end of the storm,'' Bobby Jindal told reporters. ``I don't want anyone having a false sense of hope, it is still too early.'' Waters may have broken through a levee at Plaquemines Parish south of the city, he said.

Gustav left half of New Orleans without power and its barrier of floodwalls mostly intact, unlike Hurricane Katrina in 2005 which caused a surge that swamped 80 percent of the city. An unmanned predator drone and a helicopter with night-vision equipment will survey the city's defenses.

Sunday, August 31, 2008

वहाँ भी, तूफ़ान ने किया तबाह

बेशक हमारे देश में बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुया हो, लेकिन यह स्थिति तो पूरे विश्व में है। समुद्री तूफ़ान गुस्ताव के अमरीकी शहर न्यू ओरलिंस पहुँचने की आशंका को देखते हुए वहाँ के लोग बड़ी संख्या में इलाक़ा छोड़ कर जा रहे हैं। न्यू ओरलिंस के मेयर रे नेगिन ने लोगों को शहर खाली करने का आदेश दिया है। उन्होंने इसी सदी का तूफ़ान बताया है। गुस्ताव ने कैरिबियाई द्वीपों में ज़बरदस्त तबाही मचाई है। स्तर-4 का ये तूफ़ान कैरिबियाई क्षेत्र में अब तक 80 लोगों की जान ले चुका है। क्यूबा में इसके असर के कारण लगभग ढाई सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चल रही हैं।

गुस्ताव के रास्ते में पड़ने वाले इलाक़ों से लगभग ढाई लाख लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों में पहुँचाया गया है। ये तूफ़ान जहाँ-जहाँ से गुज़र रहा है वहाँ तेज़ हवाओं के साथ बड़ी मात्रा में पानी भर रहा है। गुस्ताव के साथ आई भारी बारिश के कारण पिनार-डेल-रियो प्रांत के तटीय इलाक़ों में बाढ़ आ गई है। साथ ही लगे हवाना प्रांत में भी कुछ इलाक़ों में पानी भर गया है।

तीन साल पहले कैटरिना तूफ़ान ने न्यू ऑरलियन्स को तबाह कर दिया था। कैटरीना तूफ़ान ने 2005 में 1800 लोगों की जान ले ली थी और अरबों डॉलर का नुकसान किया था।